×

केंद्र: आपराधिक मामले में दोषी सांसद की सदस्यता नहीं हो सकती खत्म

aman
By aman
Published on: 21 Sept 2017 4:46 PM IST
केंद्र: आपराधिक मामले में दोषी सांसद की सदस्यता नहीं हो सकती खत्म
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है, कि कोई भी विधायक या सांसद अगर किसी आपराधिक मामले में दोषी पाया जाता है, तो वो अपने आप अयोग्य नहीं होंगे और उनकी सीट को तत्काल प्रभाव से खाली घोषित नहीं किया जा सकता। इसकी वजह यह है कि कानून उन्हें खुद को दोषी ठहराए जाने के फैसले के खिलाफ अपील करने और उस पर रोक हासिल करने का एक मौका देता है। केंद्र सरकार ने कहा, कि यह पॉलिसी मामला है। इसमें कोर्ट को दखल नहीं देना चाहिए।

ये भी पढ़ें ...सोनिया की मोदी को चिट्ठी: LS में बहुमत है, पास कराएं महिला आरक्षण बिल

दरअसल, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ 'लोकप्रहरी' की उस याचिका का विरोध किया है, जिसमें कहा गया था कि अगर कोई विधायक या सांसद आपराधिक मामले में दोषी पाया जाता है, तो तत्काल प्रभाव से उसकी सीट खाली घोषित की जाए।

ये भी पढ़ें ...HC ने पलटा ममता सरकार का फैसला, मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन से हटी रोक

हर तीसरा सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि वाला

गौरतलब है, कि याचिका में सुप्रीम कोर्ट के साल 2013 के फैसले को आधार बनाया गया है, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई विधायक या सांसद आपराधिक मामले में दोषी पाया जाता है, तो तत्काल प्रभाव से वो अयोग्य घोषित हो जाएगा। ज्ञात हो, कि नई लोकसभा में हर तीसरा नवनिर्वाचित सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है। इसका खुलासा सांसदों द्वारा भरे गए शपथ पत्र के आधार पर हुआ है।

ये भी पढ़ें ...राज ठाकरे का दावा- दाऊद भारत आने के लिए कर रहा है केंद्र सरकार से बात



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story