TRENDING TAGS :
कृपया ध्यान दें! शशि थरूर बता रहे हैं कैसे चायवाला बना पीएम
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर आजकल पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। इस बार शशि ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के बहाने मोदी पर 'चायवाला' तंज कसा है। थरूर ने कहा कि यदि आज एक चायवाला प्रधानमंत्री है तो यह नेहरू की देन है।
ये भी देखें :शशि थरूर ने PM पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मोदी को बताया बिच्छू के समान
ये भी देखें :मंदिर पर थरूर के विवादित बोल पर भड़के बीजेपी सांसद, बोले- वो नीच आदमी है
शशि ने अपनी बुक नेहरू: द इन्वेंशन ऑफ इंडिया' के रीलॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा, 'यदि आज एक चायवाला प्रधानमंत्री है तो यह नेहरूजी की वजह से संभव हुआ। उन्होंने ऐसा संस्थागत ढांचा तैयार किया जिससे कोई भी भारतीय देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने की आकांक्षा रख सकता है।
पहले भी निशाने पर रहे हैं पीएम
बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल में थरूर ने कहा था, एक असाधारण रूपक है जिसका जिक्र आरएसएस के अनाम सूत्र ने एक जर्नलिस्ट से किया था। उसने कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप हाथ से हटा भी नहीं सकते और न ही चप्पल से मार सकते हैं।'
ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP
ये भी देखें :विहिप: चंपत राय ने किया 25 नवंबर को अयोध्या आने का आग्रह
ये भी देखें :जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड