TRENDING TAGS :
VIDEO: राजनाथ बना रहे प्लान, अब PAK सीमा से भारत नहीं आ पाएंगे आतंकी
नई दिल्ली: चंडीगढ़ में चल रहे दो दिवसीय प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो के सम्मेलन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश आतंकवाद से निजात चाह रहा है। हमारी सेना पाक पर हमला करने नहीं गई थी, बल्कि आतंकियों को खत्म करने के लिए गई थी। राजनाथ नेे कहा कि भारतीय सीमा में आतंकियों के प्रवेश को रोकने लिए हम प्लान तैयार कर रहे हैं । 2017 तक इंडो पाक बार्डर को और सिक्योर करने की तैयारी हो रही है।
-पाकिस्तान सिर्फ भारत के खिलाफ आतंक फैलाने का काम कर रहा है ।
-पाकिस्तान बॉर्डर पर प्रापर सिक्योरिटी इंस्योर करने के लिए मधुकर कमेटी बनाई थी।
-हम लोग अपना एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं ।
-2018 तक भारत पाक बॉर्डर को पूरी तरह सिक्योर करने में कामयाब होंगे।
-जहां पर फिजिकल बैरियर लगाए जा सकते हैं वहां तक फिजिकल वैरियर लगाए जाएंगे
-जहां नहीं हो सकता नाॅन फिजिकल बैरियर लगाए जांएगे ।
-इसमें कैमरा, सेंसर लेजर वार्ड यह सब लगाने के लिए हमने तय किया है।
-हमने पायलट प्रोटेक्ट तैयार किया है। इसी साल के अंत तक इसकी रिपोर्ट आएगी इस पर काम शुरू हो चुका है।
-भारत आज टाॅप 10 इकोनामी में आता है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ ही सालों में भारत टाॅप थ्री में आ जाएगी ।
-दुनिया यह मानकर चल रही है कि शायद इस पूरे वर्ल्ड की इकोनॉमी में लीड करने की कैपिसिटी भी भारत के पास आएगी।
-भारत बढ़ रहा है बहुत सी ऐसी तकाते होंगी जिनको ऐसी बाते खटक रही होंगी जो भारत को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
-भारत साउथ एशिया का अकेला देश है जो कि 6 कंट्रीज की सीमाओं से घिरा हुआ है।
-अब निश्चित रूप में आवश्यक है कि भारत का इफेक्टिव बॉर्डर मैनेजमेंट होना चाहिए।
-इसमें जो पाक बॉर्डर है वह बहुत सेंस्टिव है भारत और चीन सीमा के बीच के रिश्ते काफी हद तक ठीक हैं ।
-2014 के बाद ट्रांसग्रेशन की बहुत कम घटनाएं हुई हैं ।
-पाक ने आतंकवाद को स्ट्रेट पॉलिसी के रूप में बनाकर स्वयं को सबको दूर कर लिया है।
-आतंकवादी और फ्रीडम फाइटर के बीच पाक को अंतर नहीं समझ आ रहा है।
-राजनाथ ने पाक पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सर्प को पालते हैं सर्प उन्हें जरूर डंंसते हैं ।
आगे की स्लाइड्स में देखें वीडियो...
�
�
�