×

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: प्रचार का आखिरी दिन आज, अमित शाह-राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

Manali Rastogi
Published on: 10 Nov 2018 9:31 AM IST
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: प्रचार का आखिरी दिन आज, अमित शाह-राहुल गांधी  करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
X

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि शनिवार (10 नवंबर) का दिन बेहद खास है। दरअसल, यहां आज चुनाव प्रचार का शोर पहले चरण के मतदान के लिए थम जाएगा। ऐसे में आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राहुल गांधी मैराथन रैलियां करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: UK में पंजाब नेशनल बैंक संग हुई 271 करोड़ रुपये की ठगी, मामला दर्ज

इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में एक जनसभा को संबोधित किया था। वहीं, बीजेपी के चार स्टार प्रचारक आज मैराथन रैलियों में शिरकत करेंगे। छत्तीसगढ़ में चौथी बार मैदान फतह करने के लिए बीजेपी इस बार भी काफी तैयारियां कर रही है। यही वजह है कि इन रैलियों और जनसभाओं की अमित शाह, सुषमा स्वराज, योगी आदित्यनाथ और बाबुल सुप्रियो झड़ी लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बच्ची के मुंह में पटाखा रख कर फोड़ने की घटना को पुलिस ने बताया संदिग्ध

वहीं, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी 10 नवंबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोपहर में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पहुंचेंगे। यहां शाह एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। शाह की जनसभा के लिए नगर के गांधी मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस जनसभा में 25 हजार पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: पुलिस कर्मी के बेटे ने दलित महिला के साथ की दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

गरियाबंद में जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह राजनांदगांव में रोड शो करेंगे। इसके अलावा शाह छत्तीसगढ़ के लिए संकल्प पत्र का भी ऐलान कर सकते हैं। यही नहीं, अमित शाह के साथ-साथ विदेश मंत्री सुह्स्मा स्वराज भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्चा संभाल रही हैं।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story