TRENDING TAGS :
सेना प्रमुख की जवानों को सलाह- सोशल मीडिया की बजाय सैनिक सीधे उनसे करें शिकायत
सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सैनिक अपनी शिकायतें लेकर सीधे हमारे पास आएं। जनरल रावत ने सैनिकों से सीधे सोशल मीडिया में न जाने की सलाह दी। हाल में एक बीएसएफ जवान द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो डालने से विवाद उठ खड़ा हुआ है।
नई दिल्ली: चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सैनिकों को दिए एक संदेश में कहा है कि वो अपनी शिकायतें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बजाय सीधे उनके पास भेजें। इसके साथ ही जनरल रावत ने तमाम कमांड मुख्यालयों में शिकायत पेटिका रखने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिकाय़त करने वाले सैनिक की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।
जवान सीधे शिकायत करें
-सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सैनिक अपनी शिकायतें लेकर सीधे हमारे पास आएं।
-जनरल रावत ने सैनिकों से सीधे सोशल मीडिया में न जाने की सलाह दी।
-हाल में एक बीएसएफ जवान द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो डालने से विवाद उठ खड़ा हुआ है।
-जनरल रावत ने अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया दोतरफा हथियार है, जिसके नुकसान भी होते हैं।
-सेनाध्यक्ष ने कहा कि सैनिक अपनी शिकायतें चीफ ऑफ आर्मी रीड्रेसल ऐंड ग्रीवांसेज बॉक्स में डालें। उन्होंने कहा कि सैनिकों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
सामूहिकता की अपील
-जनरल रावत ने कहा कि देश के सामने सुरक्षा चुनौतियां हैं और हमें छद्म युद्ध और आतंकवाद से निपटने के लिए देश का सेकुलर ढांचा मजबूत रखना है।
-उन्होंने कहा कि हमें पारंपरिक और गैरपारंपरिक खतरों से सचेत रहना है।
-जनरल रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अशांत हुए हालात पर अब सुरक्षा बलों ने नियंत्रण कर लिया है।
-उन्होंने कहा कि एक मजबूत सेना के निर्माण के लिए हम सबको सामूहिकता की भावना से काम करना है।
-जनरल रावत ने कहा कि हमें अपने जवानों को नये आधुनिक हथियार देने हैं, ताकि वे खुद सुरक्षित रहते हुए अपना दायित्व निभा सकें।
-जनरल रावत ने कहा कि हमारे पास देश निर्माण के लिए समर्पित सेना है और हम अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए पेशेवर तरीके अपनाएंगे।