×

रक्षामंत्री सीतारमण के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन, जानिए क्या बोला

Gagan D Mishra
Published on: 6 Nov 2017 10:39 AM
रक्षामंत्री सीतारमण के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन, जानिए क्या बोला
X
सियाचिन में सैनिकों संग रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनाया दशहरा

बीजिंग: भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन ने सोमवार को नाराजगी जाहिर की है। चीन ने कहा कि विवादित क्षेत्र का दौरा सीमा पर शांति बनाने में सहायक नहीं होगा।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, "भारतीय रक्षामंत्री के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर हमारा रुख बहुत साफ है कि चीन-भारत सीमा का पूर्वी भाग विवादित है।"

उन्होंने कहा, "भारतीय पक्ष से विवादित क्षेत्र का दौरा प्रासंगिक क्षेत्र में शांति बनाने में सहायक नहीं है। हम आशा करते हैं कि भारतीय पक्ष चीन के साथ वार्ता व सार्थक माहौल बनाते हुए सीमा मुद्दे के उचित समाधान के लिए मिलकर काम करेगा।"

सीतारमण ने रविवार को चीन से लगे अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले की सुदूर सैन्य चौकियों का दौरा किया था। चीन भारत के इस पूर्वोत्तर राज्य को अपना बताता है और इसे दक्षिण तिब्बत कहता है।

सीतारमण ने भारतीय सैन्य अधिकारियों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर रक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

हुआ ने कहा, "हम आशा करते हैं कि भारत चीन के साथ समाधान निकालने के साझा लक्ष्य पर काम करेगा, जो कि दोनों पक्षों को स्वीकार्य हो।"

चीन हमेशा भारतीय मंत्री या विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के अरुणाचल दौरे पर नाराजगी जाहिर करता है।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अप्रैल में अरुणाचल प्रदेश के दौरे से भारत व चीन के बीच संबंधों में खटास पैदा हो गई थी।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!