×

भारत के खिलाफ चीन की साजिश, तिब्बती नदियों पर बनाएगा और बांध

Gagan D Mishra
Published on: 23 Nov 2017 12:06 PM GMT
भारत के खिलाफ चीन की साजिश, तिब्बती नदियों पर बनाएगा और बांध
X
भारत के खिलाफ चीन की साजिश, तिब्बत की नदियों पर बनाएगा और बांध

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश चीन के नजर एक बार फिर से तिब्बत में गढ़ गयीं है। तिब्बत में पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण करने के लिए भारत के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुत्र की बजाये अब तिब्बत की नदियों पर पांध बनाने की योजना पर अपना सारा ध्यान केन्द्रित कर रहा है।

यह भी पढ़ें...ब्रह्मपुत्र के पानी को रोकने के लिए चीन बना रहा 100 किलोमीटर की सुरंग

एक सरकारी मीडिया ने बताया कि, ‘यह आवश्यक नहीं है कि पनबिजली केंद्र चीन से भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र जैसी नदियों पर ही बनाया जाए।’ छपे एक लेख के मुताबिक, किसी भी स्थिति में भारत को तिब्बत की पनबिजली विकास योजनाओं पर अतिसंवेदनशील होने की जरूरत नहीं है।

ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में कहा गया है, ‘जिनशा, लैनकांग और नूजिआंग तिब्बत की प्रसिद्ध नदियां हैं। इनमें विशाल पनबिजली क्षमता हैं और यह भारत से होकर भी नहीं गुजरती हैं।’

यह भी पढ़ें...अब भारत के इस पड़ोसी देश में रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी में चीन

बतादें, इससे पहले खबर आई थी कि चीन तिब्बत में ब्रह्मपुत्र के पानी को मोड़ने के लिए अरुणाचल के समीप 1000 किलोमीटर लंबी सुरंग बना रहा है। हालांकि चीन इस खबर को झूठा करार दे चुकी है।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story