×

चीन ने कहा- भारत ने पंचशील सिद्धांतों को कुचला, गुमराह करने का लगाया आरोप

aman
By aman
Published on: 5 July 2017 5:54 PM IST
चीन ने कहा- भारत ने पंचशील सिद्धांतों को कुचला, गुमराह करने का लगाया आरोप
X
चीन ने कहा- भारत ने पंचशील सिद्धांतों को कुचला, गुमराह करने का लगाया आरोप

बीजिंग: चीन ने बुधवार (05 जुलाई) को कहा, कि 'चीनी क्षेत्र में दाखिल होकर भारत ने पंचशील समझौते को कुचला है।' साथ ही ये भी कहा, कि 'सीमा पर हालात बदतर होने से पहले भारत अपने सैनिकों को वापस बुला ले।' बीजिंग ने यह भी कहा, कि 'भारत यह कहकर अपने नागरिकों को 'गुमराह' कर रहा है कि डोकलाम भारत, भूटान तथा चीन के ट्राई-जंक्शन पर स्थित है।'

ये भी पढ़ें ...चीनी राजदूत के बयान पर रक्षा राज्यमंत्री बोले- कूटनीतिक प्रयास से ही सुलझ सकता है विवाद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चीन, भारत तथा म्यांमार ने 1950 में शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए संयुक्त तौर पर पांच सिद्धांतों (पंचशील) का प्रस्ताव किया था। लेकिन, भारत ने सबको हैरत में डालते हुए अवैध रूप से दूसरे के क्षेत्र में घुसकर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन किया है।'

ये भी पढ़ें ...भारत ने चीन को लिखी चिट्ठी, कहा- आपके सैनिकों ने की थी घुसपैठ, संयम रखें

गेंग ने एक बार फिर दोहराया कि डोकलाम से भारतीय सैनिकों की वापसी ही बातचीत की शर्त है। उल्लेखनीय है, कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय तथा चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध जारी है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story