×

अरुण जेटली के बयान पर भड़का चीन, बोला- विवाद नहीं निपटाया गया तो युद्ध संभव

aman
By aman
Published on: 3 July 2017 5:40 PM IST
अरुण जेटली के बयान पर भड़का चीन, बोला- विवाद नहीं निपटाया गया तो युद्ध संभव
X
अरुण जेटली के बयान पर भड़का चीन, बोला- विवाद नहीं निपटाया गया तो युद्ध संभव

नई दिल्ली: भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली के बयान पर चीन ने पटलवार किया है। चीन ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह भी 1962 से अलग है। गौरतलब है कि अरुण जेटली ने चीन की चेतावनी पर कहा था, कि '1962 का भारत और 2017 के भारत में काफी फर्क है।

बता दें, कि बीते एक महीने से सिक्किम के समीप भारत-चीन सीमा पर तनाव बना व्याप्त है। इस विवाद की शुुरुआत तब हुई जब छह जून को चीन ने भारतीय इलाके में दो बंकरों को बुलडोजरों से तबाह कर दिया। तनाव के बीच चीनी मीडिया और उसके थिंक टैंक ने बार-बार आक्रामक बयान दिए। चीनी मीडिया की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 'अगर भारत और चीन के बीच विवाद को सही तरीके से नहीं निपटाया गया तो दोनों देशों के बीच युद्ध संभव है।'

ये भी पढ़ें ...चीन को जेटली का करारा जवाब, कहा- 1962 और 2017 के भारत में काफी फर्क है

युद्ध हुआ तो अमेरिका नहीं देगा दखल

चीनी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि 'चीन अपनी सीमा की संप्रभुता बरकरार रखने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए वो युद्ध करने तक जा सकता है।' चीनी अखबार ने आगे लिखा है कि 'अगर भारत और चीन के बीच युद्ध होगा, तो इस बात की बहुत कम संभावना है कि अमेरिका उसमें सीधे दखल देगा। हालांकि, वो भारत को हथियार वगैरह बेच सकता है।'

ये भी पढ़ें ...भारत ने चीन को लिखी चिट्ठी, कहा- आपके सैनिकों ने की थी घुसपैठ, संयम रखें

चीन भी 1962 वाला नहीं है

उल्लेखनीय है कि इससे पहले चीन ने बयान दिया था कि 'भारत को 1962 के युद्ध का सबक याद रखना चाहिए।' इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा था, कि '2017 के भारत और 1962 के भारत में बहुत अंतर है।' जेटली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी रक्षा विशेषज्ञ वांग देहुआ ने ग्लोबल टाइम्स से कहा, कि चीन भी 1962 वाला नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...चीन ने कहा- भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने तक कोई वार्ता नहीं

भारत, चीन को मानता है सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी

वांग ने कहा, कि 'भारत 1962 से चीन को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी समझता है। क्योंकि दोनों देशों में कई समानताए हैं। मसलन, दोनों ही विकासशील अर्थव्यवस्था हैं, दोनों की जनसंख्या बड़ी है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story