×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान ने LoC पर की गोलाबारी, एक भारतीय नागरिक की मौत

Gagan D Mishra
Published on: 21 Oct 2017 6:01 PM IST
पाकिस्तान ने LoC पर की गोलाबारी, एक भारतीय नागरिक की मौत
X
सर्जिकल स्ट्राइल के एक साल, भरतीय सेना — देश के रीयल हीरो को सलाम

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी से एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया, "उड़ी सेक्टर के पास पूर्वाह्न् 11 बजकर 30 मिनट के आसपास पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के लिए काम करने वाला पोर्टर मारा गया और एक लड़की घायल हो गई। इसके बाद भारतीय सेना ने भी हमले का माकूल जवाब दिया"

दोनों देशों की सेनाओं के बीच जबरदस्त तनाव की स्थिति के मद्देनजर इस वर्ष दिवाली में मिठाइयों और शुभकामनाओं का भी आदान-प्रदान नहीं हुआ।

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story