×

बजट का कहर ! शेयर बाजारों में भूचाल, सेंसेक्स 561 अंक नीचे

Rishi
Published on: 6 Feb 2018 7:15 PM IST
बजट का कहर ! शेयर बाजारों में भूचाल, सेंसेक्स 561 अंक नीचे
X

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 561.22 अंकों की गिरावट के साथ 34,195.94 पर और निफ्टी 168.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,498.25 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स में 310 अंकों की गिरावट हुई थी और निफ्टी में 94 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1003.38 अंकों की गिरावट के साथ 33,753.78 पर खुला और 561.22 अंकों या 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 34,195.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,521.01 के ऊपरी और 33,482.81 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से केवल एक शेयर - टाटा स्टील (0.06 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा मोटर्स (5.45 फीसदी), टीसीएस (3.58 फीसदी), कोटक बैंक (2.70 फीसदी), इंफोसिस (2.62 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.52 फीसदी)।

ये भी देखें : विदेशी शेयर बाजार में गिरावट, भारत में भी असर, सेंसेक्स 1200 अंक नीचे खुला

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 278.46 अंकों की गिरावट के साथ 16,281.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 389.72 अंकों की गिरावट के साथ 17,392.07 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 371.4 अंकों की गिरावट के साथ 10,295.15 पर खुला और 168.30 अंकों या 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 10,498.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,594.15 के ऊपरी और 10,276.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.68 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.51 फीसदी), रियल्टी (2.08 फीसदी) और औद्योगिक (2.07 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 498 शेयरों में तेजी और 2,262 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story