TRENDING TAGS :
उत्तराखंड के कोटद्वार में बादल फटने से 6 की मौत, कई बहे
कोटद्वार: उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूटी है। कोटद्वार में बादल फटने से यहां भयंकर तबाही मचा दी। हादसे में 6 लोगों की मौत भी हो गई। इस भारी बारिश से सब कुछ उथल-पुथल हो गया है। शहर के हालात अभी भी बेकाबू हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल इलाके में पहुंचा और घरों में फंसे लोगों को निकाला। मारे गए लोगों की पहचान लक्ष्य अरोड़ा, ज्योति अरोड़ा, शांति देवी और अजीत कुमार के रूप में की गई है। 2 की पहचान होना अभी बाकी है।
- पनियाली गधेरे में बादल फटने के बाद शुक्रवार सुबह ढाई बजे के लगभग ग्रामसभा मानपुर से सटी आर्मी केंटीन की दीवार को तोड़ते हुए सारी पानी वहां घुस गया।
- इसके बाद आर्मी के एमटी कैंप की दीवार को तोड़ता हुआ सारा पानी और मलबा देवी रोड स्थित रिफयूजी कालोनी में घुस गया।
- इस दौरान घरों में सो रहे लोगों में अफरातफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
- रिफ्यूजी कालोनी में रहने वाले चंदर रोड़ा का 21 वर्षीय पुत्र लक्ष्य मलबे में दब गया और बगल में ही रह रहे चंदर के भाई सुदर्शन अरोड़ा की पत्नी ज्योति पानी के तेज बहाव में बह गई।
-इस घटना के बाद पूरी इलाके में हड़कंप मच गया।