TRENDING TAGS :
सीएम अखिलेश के US सलाहकार का मेल लीक, छवि सुधारने के लिए हो रहा गृहयुद्ध
नई दिल्लीः एक तरफ समाजवादी पार्टी में घमासान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दें कि सपा की अंदरुनी रणनीति से जुड़ा एक मेल लीक हुआ है। इस मेल से पता चला है कि सपा में चल रहा झगड़ा एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है।
यह मेल जुलाई 2016 का है। अखिलेश के अमेरिकी सलाहकार स्टीव जार्डिंग के मेल के लीक होने से यह मामला सामने आया है। इस मेल में लिखा है कि यूपी में अखिलेश यादव को विकास का आइकॉन बनाने के लिए पार्टी में अंदरुनी लड़ाई के दिखावे की आवश्यकता है। इससे अखिलेश मजबूत सीएम के तौर पर जाने जाएंगे और उनकी छवि भी बेहतर होगी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें लीक हुआ मेल....
ये भी पढे़ं... बैठक में बोलते हुए रो पड़े अखिलेश, बोले- पिताजी को यूपी चुनाव जीतकर दूंगा तोहफा
ये भी पढे़ं... सपा में घमासान पर अमर सिंह बोले- ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल जाएगा