×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नीतीश बोले-बिहार के हित में लिया फैसला, समय पर दूंगा विपक्षियों को जवाब

By
Published on: 27 July 2017 1:21 PM IST
नीतीश बोले-बिहार के हित में लिया फैसला, समय पर दूंगा विपक्षियों को जवाब
X

पटना: बिहार में छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि बिहार से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए यह कदम जरुरी था। तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि उनका निर्णय बिहार के विकास और बिहार के लोगों के हित के लिए है। उन्होंने विपक्षी दलों की ओर से हो रही आलोचना के विषय में कहा कि समय आने पर सभी को जवाब दूंगा।

यह भी पढ़ें: राहुल ने कहा- स्वार्थ के लिए नीतीश ने तोड़ा महागठबंधन, 3-4 महीने से चल रही थी प्लानिंग

मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कहा, "हम लोगों का यह निर्णय बिहार के विकास और यहां के लोगों के हित में लिया गया है। मेरा न्याय के साथ विकास का कार्यक्रम चलता रहेगा।"

उन्होंने कहा कि उनका 'कमिटमेंट' बिहार और बिहार के लोगों के प्रति है। जद (यू) अध्यक्ष ने आगे कहा, "मैं बिहार के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब तक जैसे लोगों की सेवा करता आ रहा हूं, उसी तरह आगे भी खिदमत करता रहूंगा।

यह भी पढ़ें: लालू यादव ने कहा- तेजस्वी तो बहाना था, नीतीश को बीजेपी में जाना था

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 'व्यक्तिगत स्वार्थ' के लिए धोखा देने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, "समय आने पर बढ़िया से जवाब दूंगा।



\

Next Story