×

CM योगी बोले- अब पुलिस गुंडों के पीछे भागती है, पुलिस के पीछे गुंडे नहीं भागते

aman
By aman
Published on: 24 Oct 2017 10:39 AM GMT
CM योगी बोले- अब पुलिस गुंडों के पीछे भागती है, पुलिस के पीछे गुंडे नहीं भागते
X
CM योगी बोले- अब पुलिस गुंडों के पीछे भागती है, पुलिस के पीछे गुंडे नहीं भागते

बिजनौर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश का दुर्भाग्य रहा है कि पिछली सरकारों ने अब तक इसे धर्म और जाति के नाम पर बांटने का प्रयास किया।सात माह पूर्व यूपी की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई। हम उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे।' सीएम ने ये बातें मंगलवार (24 अक्टूबर) को बिजनौर में चीनी मिल के डिस्टलरी प्लांट के उदघाटन के दौरान कही।

सीएम बोले, 'हमारे एजेंडे का केंद्र बिंदु विकास है। किसान हमारे मुख्य एजेंडे में हैं। हमारी सरकार 22 करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश के लोगों के विकास और सुरक्षा देने का काम करेगी। उन्होंने कहा, पिछली सरकारों में लोग यहां से पलायन कर रहे थे। बीते सात महीने में प्रदेश के किसी हिस्से में दंगे नहीं हुए। अब पुलिस गुंडों के पीछे भागती है, पुलिस के पीछे गुंडे नहीं भागते।'

ये भी पढ़ें ...योगी सरकार को नहीं जरा भी भनक, कैसे अपराधियों को भागने का मौका देती है पुलिस

..ताकि कोई नहीं डाल सकता किसानों के हक़ पर डाका

सीएम योगी ने कहा, 'प्रदेश में आज ऐसी सरकार है जिसमें कोई भी गरीबों के हक पर डकैती नहीं डाल सकता। इसीलिए घर की महिला के नाम पर बैंक खातों में पैसा भेजने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा, पहले यूपी का किसान बेहाल रहता था। उन्हें फसल का वाजिब समर्थन मूल्य तक नहीं मिलता था। हमने किसान को 10 रुपए ज़्यादा धनराशि दी। इस साल रिकॉर्ड धान खरीद की है। गन्ना किसान हमेशा परेशान रहता था। हम अब तक 25 हज़ार करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके हैं। किसी को किसान के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दे सकते।'

ये भी पढ़ें ...यूपी के 400 चिकित्सकीय स्टॉफ केजीएमयू में सीख रहे हैं बेहतर इलाज के गुर

'मैंने कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने की अनुमति दी'

आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा, हमने 11 लाख मकान बनवाए। जिन गरीबों के घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था उनके घर तक बिजली पहुंचायी। प्रदेश के 20 लाख लोगों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिए। मार्च तक 10 लाख नौजवानों को कौशल विकास के माध्यम से नौकरी देने जा रहे हैं। डेढ़ लाख पदों पर पुलिस की भर्ती की जाएगी। साथ ही शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए आवेदन भी जल्द ही मंगाए जाएंगे। मैंने कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने की अनुमति दी। जिसका नतीजा था कि शांति पूर्ण तरीके से 4 करोड़ कांवड़ियों ने इस बार कांवड़ यात्रा में ने भाग लिया।'

ये भी पढ़ें ...खुशखबरी: विदेशी निवेश से यूपी में नौजवानों को मिलेगा रोजगार

इसके बाद सीएम योगी ने 54 करोड़ की डिस्टलरी का उदघाटन किया। बता दें, कि यह यूपी में लगाया गया अत्याधुनिक प्लांट है। मुख्यमंत्री ने मंच से ही डिस्टलरी सहित 13 विकास योजनाओं शिलापटों का अनावरण किया। साथ ही 10 किसानों को श्रण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किए।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story