TRENDING TAGS :
योगी ने रखी कैलाश मानसरोवर भवन की नींव, कहा- यहां परिवर्तन दिखा
गाजियाबाद: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार (31 अगस्त) को गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखी। ज्ञात हो, कि योगी ने सीएम बनने के बाद इसका ऐलान किया था। इस मौके पर आदित्यनाथ ने कहा, 'मुझे यहां आने पर परिवर्तन दिखा। मुझे यहां सफाई दिखी।'
किसानों के मुद्दे पर योगी बोले, 'नए भारत के निर्माण के लिए सबका योगदान जरूरी है। पश्चिमी यूपी के किसानों ने सोना पैदा किया है। 8 और 11 सितंबर को किसानों को लोन माफी सर्टिफिकेट दिए जाएगा। पश्चिमी यूपी के हर जिले में इसके लिए कैंप लगाए जाएंगे।'
ये भी पढ़ें ...समस्याओं को रोकने के प्लान पर बोले BJP मंत्री- योगी जी का इलाका है, वो करेंगे
किसानों का 93 प्रतिशत भुगतान किया
आदित्यनाथ बोले, 'गन्ना किसानों का 93 प्रतिशत भुगतान किया गया।' न्यू इंडिया की चर्चा करते हुए योगी ने कहा, 'कैलाश मानसरोवर यात्रा का भवन भारत की परंपरा से आपको जोड़ती है। मथुरा सर्किट, अयोध्या सर्किट और बौद्ध सर्किट का विकास किया जा रहा है। यूपी में 12 से 15 करोड़ की कुंभ की भीड़ ये बताती है कि हमारे यहां पर्यटन की अपार संभावना है। इसका मतलब मथुरा, अयोध्या और गढ़मुक्तेश्वर में भी लोग आ सकते हैं।'
ये भी पढ़ें ...BRD प्रकरण: राजीव मिश्रा, पूर्णिमा शुक्ला 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
शांतिपूर्ण रही कांवड़ यात्रा
योगी ने कहा, कि कांवड़ यात्रा में चार करोड़ लोगों ने शांति से यात्रा पूरी की। यह एक मिसाल है कि शांतिपूर्वक तरीके से कैसे यात्रा होती है। इन धर्मस्थलों को सामाजिक एकता का भी केंद्र बनना होगा।'
ये भी पढ़ें ...यूपीएसआरटीसी की बसों के बाद अब बिजली के खंभों पर भी चढ़ेगा भगवा रंग
संकल्प से सिद्धी का मंत्र दिया गया है
सीएम योगी बोले, 'खोड़ा के लिए कल ही 12 करोड़ रुपए दिए। यह देश का सबसे बड़ा गांव था अब नगर पालिका है। आज कामकाजी दिन के बावजूद आप सब लोग यहां आए हैं।' उन्होंने कहा, 'संकल्प से सिद्धी का मंत्र दिया गया है। अगले साल यात्रा शुरू होते समय मैं यहां उपस्थित होना चाहूंगा।'
ये भी पढ़ें ...अब जल्द ही खादी पर दिखेगी योगी सरकार की मेहरबानी, होंगे कई बदलाव