×

अयोध्‍या : दिवाली तक खुशखबरी देंगे सीएम योगी, भागवत-शाह मीटिंग का असर !

Rishi
Published on: 2 Nov 2018 6:13 PM IST
अयोध्‍या : दिवाली तक खुशखबरी देंगे सीएम योगी, भागवत-शाह मीटिंग का असर !
X

लखनऊ : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत के बीच एक मुलाकात हुई है। इसके बाद यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्‍या के लिए योजना बनाई है। इसलिए दिवाली तक प्रतीक्षा करने की जरूरत है। चर्चा ये है कि शाह और भागवत की मुलाकात के बाद यूपी बीजेपी और सीएम योगी हरकत में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें : MP में BJP के खिलाफ 8 राजनीतिक दलों का ‘महागठबंधन’

यह भी पढ़ें :महागठबंधन पर सस्पेंस बरकरार, मायावती के तेवर से सकते में विपक्ष

यह भी पढ़ें : कब तक कहेंगे कुशवाहा ‘ऐसी बात नहीं है’

यह भी पढ़ें : झारखंड के घोटाला किंग मधु कोड़ा कांग्रेस की गोद में, खिलेगा नया गुल

महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, 'योगी जी मुख्‍यमंत्री के साथ-साथ बहुत बड़े संत हैं। निश्चित रूप से उन्‍होंने अयोध्‍या के लिए योजना बनाई है। दिवाली आने दीजिए, खुशखबरी की प्रतीक्षा कीजिए....मुख्‍यमंत्री के हाथों वह योजना सामने आएगी तो उचित होगा।'



आपको बता दें, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। वहीं आरएसएस को लगता है कि जिस तरह मामले की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ी है उससे हिंदू जनमानस में ये बात बैठ सकती है कि मोदी सरकार मंदिर मुद्दे को लटका कर रखना चाहती है। जबकि बीजेपी चाहे तो अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण का रास्ता बना सकती है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक भागवत ने शाह को कह दिया है कि दीपावली तक मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी और सरकार को कोई ठोस कदम उठाना होगा। वर्ना लोकसभा चुनाव में मंदिर मुद्दा विरोधियों के लिए बड़ा हथियार बन जाएगा। जनता एसटी एससी मामले में पहले ही सरकार से नाराज है, और यदि विपक्ष ने मंदिर मुद्दे को धार दी तो सरकार गठन में रूकावट तय है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story