×

ओझा जी ने बिहार में 'सिद्धू पाजी' के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है

Rishi
Published on: 20 Aug 2018 8:52 PM IST
ओझा जी ने बिहार में सिद्धू पाजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है
X

मुजफ्फरपुर : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कांग्रेस नेता नवजीत सिंह सिद्धू के खिलाफ यहां एक अदालत में देशद्रोह और उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया है। मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) हरि प्रसाद की आदलत में वकील सुधीर ओझा द्वारा दायर परिवाद पत्र में आरोप लगाया गया है कि सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाकर सेना प्रमुख से गले मिले, जिससे यहां के लोगों की भावनाएं आहत हुईं।

ये भी देखें : सिद्धू की हरकत पर बोले डिप्‍टी सीएम, कहा- देश उनसे करेगा सवाल

ओझा ने बताया कि परिवाद पत्र में राजद्रोह और देश में उन्माद फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए अदालत से संज्ञान लेकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का अनुरोध किया गया है।

ओझा ने बताया कि अदालत ने इस परिवाद पत्र को स्वीकार करते हुए इसकी अगली सुनवाई की तिथि 24 अगस्त मुकर्रर की है।

ये भी देखें : सिद्धू के पाक सेना प्रमुख को गले लगाने पर बवाल, बीजेपी का आरोप- कांग्रेस का हाथ ISI एजेंटों के साथ

उल्लेखनीय है कि सिद्घू की पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के सेना प्रमुख को गले लगाने की देश भर में भाजपा सहित कई संगठनों ने निंदा की है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story