×

जय शाह ने रतलाम में पवन चक्की पर किया 15 करोड़ निवेश

Rishi
Published on: 9 Oct 2017 9:08 PM IST
जय शाह ने रतलाम में पवन चक्की पर किया 15 करोड़ निवेश
X

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी की संपत्ति तीन साल में 16 हजार गुना बढ़ने का समाचार वेबसाइट 'द वायर' द्वारा खुलासा किए जाने के बाद मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जय शाह द्वारा रतलाम जिले में पवन ऊर्जा चक्की लगाने पर 15 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने और उन्हें भूमि आवंटित किए जाने का ब्यौरा मांगा है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज को लिखे पत्र में कहा, "मुख्यमंत्री जी, अमित शाह के बेटे जय शाह द्वारा रतलाम जिले में पवन ऊर्जा चक्की लगाने पर 15 करोड़ के किए गए निवेश और दी गई जमीन के बारे में कृपया खुलासा करें, क्योंकि वे इसके योग्य नहीं हैं।"

ये भी देखें : कांग्रेस MLC ने मांगा अमित शाह से इस्तीफा, कहा कुछ ऐसा शाह के उड़ जाएंगे होश

कांग्रेस नेता सिंह ने पत्र में सवाल उठाया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की स्टॉक कंपनी ने क्या मध्यप्रदेश और जनहित में रतलाम में निवेश किया है? जय शाह ने 2़ 1 मेगावाट की पवन चक्की लगाई है, जिसका उल्लेख वेबसाइट 'द वायर' के खुलासे में हुआ है।

उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जिस कंपनी की पवन ऊर्जा में विशेषज्ञता ही नहीं है, उसे रतलाम की बेशकीमती जमीन कैसे दे दी गई? क्या अमित शाह के डर से उनके बेटे को काम दिया गया? सिंह ने लिखा कि इस पूरे मामले में षड्यंत्र की बू आ रही है। प्रदेश में एक विशेष किस्म का भ्रष्टाचार पनप रहा है।

ये भी देखें : कभी थीं गुजरात की पहली महिला CM, अब कहा- चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं

उन्होंने आगे कहा कि एक निजी कंपनी का बचाव करने केंद्रीय मंत्री सामने आ रहे हैं। इससे जाहिर है कि सत्ताधारी नेता हजारों युवा उद्यमियों के भविष्य बर्बाद कर अपने-अपने बच्चों, भाई-भतीजों की कंपनियों को करोड़ों के काम दे रहे हैं।

सिंह ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री एक तरफ प्रदेश के युवाओं को उद्योग लगाने और उन्हें टाटा, अंबानी बनने का सपना दिखाते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के भाजपा नेताओं और अपने सगे-संबंधियों को करोड़पति बनाने के लिए नियम-कायदों को ताक पर रख देते हैं।

ये भी देखें : केरल में उठी आवाज : BJP अध्यक्ष शाह के बेटे की संपत्ति की हो जांच

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया, "अमित शाह के बेटे, भाजपा से जुड़े नेता और बाबाओं को ही यहां निवेश करने की छूट क्यों हैं?"

सिंह ने कहा कि अमित शाह का बेटा ही क्यों, प्रदेश का कोई युवा उद्यमी रतलाम में निवेश क्यों नहीं कर सकता? इस सवाल का स्पष्ट जवाब शिवराज को देना चाहिए, क्योंकि अमित शाह के बेटे की कंपनी का टर्नओवर अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है।

उन्होंने इस पर आश्चर्य प्रकट किया कि आरोप जय शाह पर लगा है, लेकिन देश के रेलमंत्री सफाई दे रहे हैं, जिन्होंने मुंबई ओवरब्रिज पर भगदड़ के बारे में बोलना जरूरी नहीं समझा, जिसमें 22 लोग मर गए थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story