×

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस की 18 प्रत्याशियों वाली अंतिम लिस्ट जारी

Rishi
Published on: 18 Nov 2018 3:25 PM IST
राजस्थान चुनाव: कांग्रेस की 18 प्रत्याशियों वाली अंतिम लिस्ट जारी
X

जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहती। इसीलिए उसने अपने सभी बड़े नेताओं को चुनावी दंगल में उतार दिया और सहयोगी दलों को भी खुश रखने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को 18 प्रत्याशियों की तीसरी और अंतिम लिस्ट में भी कांग्रेस का ये पैतरा देखने को मिला है।

ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP

ये भी देखें :विहिप: चंपत राय ने किया 25 नवंबर को अयोध्या आने का आग्रह

ये भी देखें :जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड

इस लिस्ट में लोकतांत्रिक जनता दल और राष्ट्रीय लोक दल के 2-2 प्रत्याशी के साथ ही एनसीपी के एक प्रत्याशी का नाम है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

आपको बता दें, शनिवार को कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों वाली दूसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पूर्व बीजेपी नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को झालावाड़ जिले की झालरापाटन सीट से सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में उतारा गया। मानवेंद्र बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

देखें लिस्ट :

ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

ये भी देखें :छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया विस्फोट, बीएसएफ के चार जवान समेत 6 लोग घायल

ये भी देखें :सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में मोदी बोले- भारतीय युवाओं ने दुनिया को अपनी तकनीकी शक्ति दिखाई है

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story