×

कांग्रेस का फिर मोदी पर हमला, चिदंबरम ने कहा- नोटबंदी खोदा पहाड़, निकली चुहिया जैसा

Rishi
Published on: 13 Dec 2016 11:10 AM IST
कांग्रेस का फिर मोदी पर हमला, चिदंबरम ने कहा- नोटबंदी खोदा पहाड़, निकली चुहिया जैसा
X
GDP ग्रोथ रेट पर चिदंबरम बोले- मैंने कहा था, नोटबंदी से विकास दर प्रभावित होगी

नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी सबसे बड़ा स्कैम है। बैंकों में पैसा नहीं है। सबकुछ ठीक होने में अभी 7 महीने लगेंगे। पूरा देश कैशलेस कैसे हो सकता है ? नोटबंदी की जांच होनी चाहिए। 15 लाख आ जाएंगे तो फिर कालाधन कहां गया ? नोटबंदी करके गरीबों को सजा दी गई है। नोटबंदी से देश में भ्रष्टाचार नहीं रूक सकता। आतंकियों को फंडिंग रूक गई है क्या ? नोटबंदी सिर्फ खोदा पहाड़, निकली चुहिया जैसा है। साथ ही आर्थिक विचारक एस. गुरुमूर्ति के बयान पर चिंदबरम बोले कि शायद जो उन्होंने कहा है वही होने वाला है। मोदी सरकार की पहले से ही यही रणनीति होगी।

क्या कहा था एस.गुरुमूर्ति ने ?

आर्थिक विचारक एस. गुरुमूर्ति ने कहा था कि अगले पांच साल में बड़े नोट बंद हो जाएंगे। गुरुमूर्ति आरएसएस से जुड़े हैं इसलिए उनके इस बयान को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल में ही सरकार ने कालेधन को बाहर निकालने के लिए 2000 रुपए का नोट जारी किया है। गुरुमूर्ति की मानें तो 5 साल में यह नोट बाजार से बाहर हो जाएगा और 500 का बड़ा नोट रह जाएगा। इसके अलावा 250 रुपए का नोट लाया जा सकता है।

बंद होंगे बड़े नोट?

-गुरुमू्र्ति के अनुसार नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से निपटने के लिए सरकार ने 2000 का नोट जारी किया है।

-एक इंटरव्यू में गुरुमूर्ति ने कहा कि 2000 के बड़े नोट को अगले 5 सालों में बंद किया जा सकता है।

-आर्थिक विचारक के अनुसार बाजार में छोटे नोटों का फ्लो रहेगा।

उठे हैं सवाल

-नोटबंदी के बाद से ही 2000 के नोट सवालों के घेरे में हैं।

-सरकार ने 1000 और 500 के नोट बंद करते हुए दावा किया था कि इससे कालाधन बाहर आ जाएगा।

-विपक्ष ने सरकार के इस दावे पर उंगली उठाते हुए कहा था कि बड़ा नोट लाने से कालाधन रखना आसान हो जाएगा।

-सबसे बड़ी समस्या आम लोगों को हुई, जो 2000 के बड़े नोट से रोजमर्रा की खरीदारी के लिए परेशान देखे गए।

-नोटबंदी के बाद बाजार में छोटे नोटों की कमी को भी विपक्ष ने मुद्दा बनाया हुआ है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story