TRENDING TAGS :
11 दिसंबर को राहुल बन सकते हैं पार्टी अध्यक्ष, CWC की बैठक में हुआ फैसला
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। सोमवार (20 नवंबर) को 10 जनपथ पर हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित हो गया। साथ ही, राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया का भी ऐलान हो गया है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नोटिफिकेशन 1 दिसंबर को जारी होगा। इसके बाद 11 दिसंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। अगर राहुल गांधी के अलावा अन्य उम्मीदवार सामने तो 16 दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 19 दिसंबर को होगी। ऐसे में संभव है कि राहुल के अध्यक्ष बनने का ऐलान 19 दिसंबर को होगा। हालांकि, आज की बैठक में शामिल एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने दावा किया है कि राहुल 11 दिसंबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएंगे। ये कोई आश्चर्य की बात नहीं राहुल के खिलाफ कोई मैदान में ही न उतरे।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है, कि 'राहुल गांधी आगे बढ़कर पार्टी की अगुवाई कर रहे हैं। वह बहुत ही क्षमतावान नेता हैं।' आजाद ने आगे कहा, कि 'बस कुछ दिनों की बात है, जब पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा।' वहीं, पार्टी की एक अन्य नेता अंबिका सोनी ने कहा, कि 'गुजरात में चुनाव प्रचार की सफलता और नोटबंदी-जीएसटी के मुद्दे पर विपक्ष की सफल अगुवाई का श्रेय कांग्रेस उपाध्यक्ष को ही जाता है।
इस बीच लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कि 'वर्किंग कमिटी की बैठक में फैसले की उम्मीद है। हम सभी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए तैयार हैं।