TRENDING TAGS :
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप की धमाकेदार इंट्री, दाउद के भाई को दबोचा
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को थाणे पुलिस ने एक कारोबारी से रंगदारी माँगने के आरोप में गिरफ्तार किया है । कई साल बाद ड्यूटी ज्वाइन करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इकबाल को गिरफ्तार कर धमाकेदार एंट्री की है।
यह भी पढ़ें...मुशर्रफ ने कहा- दाउद पाकिस्तान में है, लेकिन क्यों करें भारत की मदद?
सूत्रों के मुताबिक, इकबाल कासकर ने एक बिल्डर को फोन पर धमकी देकर उससे उगाही की कोशिश की थी। वो बिल्डर से पहले ही चार फ्लैट ले चुका है और अब उससे और रुपयों की मांग कर रहा था।
यह भी पढ़ें...नेपाल में दाउद का करीबी अरेस्ट, नकली नोटो का करता था कारोबार
इकबाल कासकर मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रहता है और प्रापर्टी का बिजनेस करता है। इकबाल अपने भाई डॉन दाऊद इब्राहिम की धौंस देकर लोगों को धमकाता था लेकिन, कभी सीधे तौर पर वह पकड़ में नही आया। लेकिन इसबार सबूत हाथ लगने के बाद 111 एनकाउंटर करने वाले प्रदीप शर्मा ने सोमवार की रात इकबाल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की है।
इससे पहले भी कासकर को गिरफ्तार किया जा चूका है। वह फरवरी 2015 में अवैध उगाही के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन इसके बाद वह जमानत पर बाहर गया था। एक रियल एस्टेट एजेंट मोहम्मद सलीम शेख ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कासकर और उसके आदमी उसे परेशान कर रहे हैं और 3 लाख रुपयों की डिमांड कर रहे हैं।