TRENDING TAGS :
दाऊद का टेप आया सामने : खुले कई राज, जानिए डॉन की कॉलर ट्यून
नई दिल्ली: 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट का मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर भले ही अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हो लेकिन इस बार एक निजी चैनल ने जो खुलासा किया है वो काफी चौकाने वाला तो है ही साथ ही दाऊद की बेचैनी भी साफ़ साफ़ दिख रही है। दरअसल, एक न्यूज़ चैनल ने दाऊद का एक टेप होने की बात कही है, जिसमे दाऊद अपने गुर्गे से कई मुद्दों पर बात कर रहा है, साथ ही भारत सरकार की मुहीम पर भी अपना डर महसूस करा रहा है।
यह भी पढ़ें...खुलासा! भारत में फोन करने है डरता दाऊद इब्राहिम, पाक में कर रहा ऐश
2015 से रिकॉर्ड की जाने वाली बातचीत के इन टेप में में दाऊद का एक गुर्गा उसे संगीतकार नदीम को लेकर संभावित कानूनी खतरे के बारे में आगाह कर रहा है। बातचीत में दोनों अंडरवर्ल्ड के खास कोडवर्ड्स का इस्तेमाल कर रहे है। जैसे कि नदीम सैफी का हवाला देने के लिए 'लंदन फ्रैंड' और 'उस्ताद'।
यह भी पढ़ें...दाऊद ISI की हिरासत में, भूल जाएं उसकी वापसी : पूर्व पुलिस कमिश्नर एमएन सिंह
दुबई से दाऊद का एक गुर्गा ब्रिटेन में नदीम सैफी की संभावित गिरफ्तारी की स्थिति में उसे अंडरग्राउंड करने के प्लान के बारे में बता रहा है। 90 के दशक में श्रवण के साथ हिट संगीतकार रह चुका नदीम सैफी लंबे समय से ब्रिटेन में रह में रहा है।
हालंही में मुंबई के थाणे से गिरफ्तार किया गया इकबाल कासकर के कबूलनामा के बाद जिसमे उसने दावा किया था कि दाऊद पाकिस्तान में ऐश कर रहा है, अब ये इंटरसेप्टस इन अटकलों को भी खारिज कर रहा है कि दाऊद बिमारियों के चलते अंतिम साँसे ले रहा है।
नदीम पर दाऊद और गुर्गे के बीच की बात
गुर्गा- सर, वो लंदन वाला दोस्त खतरे में आ गया है. इधर, प्रीपरेशन दे दी है दो दिन में उठाएंगे उसको।
दाऊद- किसको?
गुर्गा- वो बड़ा उस्ताद. मैंने सोचा ये खबर आपके सुनने की है. क्योंकि हालात खराब हो सकते हैं इसलिए प्रीपरेशन दी है...दो, तीन दिन. उसे सुरक्षा टाइट करने के लिए कहा गया है।
दाऊद- अच्छा, अच्छा...वो अपने चश्मे वाले आदमी की बात कर रहे हो. सही?
गुर्गा- जी, जी... वो कराची वाला चना मुर्श
दाऊद- ठीक है, ठीक है...मैं बोलता हूं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है दाऊद के फोन की कॉलर ट्यून न्यूज़ चैनल के द्वारा दिखाए गए इस ऑडियो टेप से पता चला कि दाऊद ने अपने फोन का कॉलर ट्यून हिंदी फिल्म के गाने को बना रखा है।
किशोर कुमार की फिल्म प्रियतमा का गाना मैं जो बोलूं हां तो हां...मैं जो बोलूं ना तो ना..दाऊद के मोबाइल फोन की कॉलर ट्यून है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें दाऊद और गुर्गे की पूरी बातचीत
दाऊद और गुर्गे की पूरी बातचीत
जावेद चुटानी (दाऊद का गुर्गा)- सलाम वालेकुम
दाऊद- वालेकुम सलाम
गुर्गा- जी हुजुर
दाऊद- जनाब सो गए थे क्या
गुर्गा- अरे सर, इधर को बंधुआ है सर, ना नींद आती है, खुदा की कसम क्या शहर है ये तो
दाऊद- अच्छा
गुर्गा- हां सर, यहां तो अपना काम नहीं है इधर. 2 दिन में अपन तो थक गए. कल आ जाऊंगा रात को वापस सोच रहा हूं
दाऊद- अच्छा
गुर्गा- जी सर
दाऊद- पंगा नहीं लेना तेरे को
गुर्गा- हां सर...हा हा हा हा...सर पंगा तो लेना है ना सर....वो तो मैं तैयार हूं पंगा लेने को, कोई दे
दाऊद- ये ले बात कर.....(दाऊद अपनी वाइफ महजबीं को फोन दे देता है)
गुर्गा- हां हां जी दें
महजबीं- असलाम वालेकुम
गुर्गा- क्या हाल है...सब खैरियत है
महजबीं- जी, अल्लाह का शुक्र है...आप कैसे हैं
गुर्गा- सब अल्लाह का करम है...क्या हुकुम है
महजबीं- आं.....(हंसते हुए...)
गुर्गा- फिकर नहीं फिकर नहीं...आप फिकर ना करें बोलें
महजबीं- अभी आंखें दिखाते हैं मुझे
गुर्गा- अरे आप छोड़ों ना, मेरे से बात करो उनकी तरफ देखो ही मत
महजबीं- अच्छा ठीक है, उनको देखे बगैर एक दम से बोलती हूं...ठीक है तो कल मैं आपको बताऊंगी आपने एक पर्स लेना है
गुर्गा- ठीक है...मुझे बता दीजिएगा...आप कल के दिन में पक्का दोपहर तक 12-1-2 बजे तक बता देना आप. हो सकता है मैं रात तक वापस आ जाऊं
महजबीं- मैं आपके वहां पर मोबाइल पर मैं एसएमएस डाल दूंगी...शनल का है
गुर्गा- ठीक
महजबीं- शनल के शो रुम में जाइएगा, शनल का ब्रांड है...शनल के नाम से ही उनका शो रुम है...वो कहां पे है...मैं वो आपको कल बता देती हूं...अच्छा हेलो
गुर्गा- क्या क्या बोल रहे हैं
महजबीं- तारीक को बता देना...तारीक भाई हैं ना...उनको मालूम है बैग भी कौन सा है शाप भी कौन सा है....सबकुछ मालूम है
गुर्गा- आप छोड़ दो मैं जानू मेरा काम जाने
महजबीं- उनसे बोलियाएगा वो जो शनल का ब्लैक वाला बैग मैंने रखवाया है
गुर्गा- बेफिकर रहिए
महजबीं- मतलब रखवाया नहीं है बोल रहे थे कि आ रहा है, आ जाएगा, कुछ दिनों में तो मेरे ख्याल से आ गया होगा.
गुर्गा- मैं सुबह पता करके बता दूंगा आपको, आप फिकर नहीं करो
महजबीं- ठीक है थैंक्यू (फोन दाऊद को दे देती है)
(यह पूरी बातचीत खबरिया न्यूज़ चैनल आज तक द्वारा दिखाए गए टेप के अनुसार है)