×

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा- नोटबंदी के बाद भिखारी हो गए हैं देश के कई नेता

Rishi
Published on: 18 Dec 2016 11:13 AM IST
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा- नोटबंदी के बाद भिखारी हो गए हैं देश के कई नेता
X

पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के पोंडा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को बीजेपी की विजय संकल्प रैली में कहा कि नोटबंदी के बाद कई सारे नेता भिखारी हो गए हैंं। कुछ लोगों का एक ही बिजनेस हुआ करता था- गोवा को लूटो, लेकिन अब वो बंद हो गया है।

और क्या बोले मनोहर पर्रिकर ?

-पर्रिकर ने रैली में दावा किया कि कुछ दिन पहले जब एक नेता को हार्ट अटैक आया।

- हार्ट अटैक के बाद दोस्तों और लोगों ने फोन और मैसेज करके पूछा कि इसका ताल्लुक नोटबंदी से तो नहीं है।

- तो उस नेता को यह कहना पड़ा कि इसका नोटबंदी से कोई ताल्लुक नहीं है।

-पहले पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की और फिर 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद कर दिया।

सौजन्य: ANI



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story