TRENDING TAGS :
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा- नोटबंदी के बाद भिखारी हो गए हैं देश के कई नेता
पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के पोंडा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को बीजेपी की विजय संकल्प रैली में कहा कि नोटबंदी के बाद कई सारे नेता भिखारी हो गए हैंं। कुछ लोगों का एक ही बिजनेस हुआ करता था- गोवा को लूटो, लेकिन अब वो बंद हो गया है।
और क्या बोले मनोहर पर्रिकर ?
-पर्रिकर ने रैली में दावा किया कि कुछ दिन पहले जब एक नेता को हार्ट अटैक आया।
- हार्ट अटैक के बाद दोस्तों और लोगों ने फोन और मैसेज करके पूछा कि इसका ताल्लुक नोटबंदी से तो नहीं है।
- तो उस नेता को यह कहना पड़ा कि इसका नोटबंदी से कोई ताल्लुक नहीं है।
-पहले पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की और फिर 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद कर दिया।
सौजन्य: ANI
�
�
Next Story