×

रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा- बाज नहीं अाया PAK तो दोबारा होगा "सर्जिकल ऑपरेशन"

By
Published on: 2 Oct 2016 4:26 AM GMT
रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा- बाज नहीं अाया PAK तो दोबारा होगा सर्जिकल ऑपरेशन
X

नई दिल्ली : सर्जिकल आॅपरेशन के बाद पाक की बौखलाहट एक के बाद एक सामने आ रही है। एक तरफ जहां पाकिस्तानी नेता इमरान खान ने मोदी को हमले का जवाब देने की धमकी दी। वहीं जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने भी कहा है कि वह भारत को सर्जिकल आॅपरेशन का मतलब बताएगा।

पाक की हर नापाक हरकत के लिए भारत सतर्क हो गया है उसने अपनी सेना के पश्चिमी कमान को हाई अलर्ट कर दिया है। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सर्जिकल हमले को अंजाम देने वाले विशेष कमांडो दस्ते से मुलाकात कर उत्तरी कमान की सुरक्षा व सैन्य तैयारियों की समीक्षा की है।

पाक सेना कभी भी कर सकती है हरकत

-सर्जिकल आॅपरेशन से आघात पाक सेना कुछ हरकत करने की कोशिश जरूर करेगी।

-चूंकि उत्तरी सीमा और एलओसी पर सैन्य चौकसी बेहद सख्त है।

-ऐसे में पश्चिमी सीमा में ऐसी किसी हरकत की गुंजाइश पाक तलाश सकता है।

-इसीलिए पश्चिमी कमान के वायुसेना बेस को भी खास सतर्क और तैयार रहने के स्पष्ट निर्देश भेजे गए हैं।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें क्‍या कहा पर्रिकर ने....

क्‍या कहा पर्रिकर ने

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाक को आगाह करते हुए कहा है कि अगर हमें चोट पहुंचाई गई तो हम फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करके उसे माकूल जवाब देंगे। पर्रिकर ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक स्थानीय शहीद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के अनावरण पर कहा, ‘जैसे सर्जरी के बाद मरीज बेहोशी में रहता है, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की हालत कुछ वैसी है। पाकिस्तान तभी तो वह हमारी सेना के विशेष कमांडो दस्ते की सर्जिकल कार्रवाई से इंकार कर रहा है।’

आक्रमण मकसद नहीं

पर्रिकर ने कहा कि किसी पर आक्रमण करना हमारा मकसद नहीं मगर हमें चोट पहुंचाई गई तो फिर हम उसका पूरा जवाब देंगे। सर्जिकल स्ट्राइक में अपनी भूमिका पर पार्रिकर ने कहा, ''जैसे लंका जाने से पहले हनुमान जी को अपनी ताकत का अहसास नहीं था। बाद में उन्‍हें उनकी शक्ति याद दिलाई गई, उसी तरह मैंने सेना को उसकी शक्ति का अहसास कराया और उन्होंने बखूबी अपने मिशन को अंजाम दिया।'' पौड़ी गढ़वाल के पीठसैंण में पार्रिकर ने शनिवार को पेशावर कांड के नायक चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद आतंकी हाफिज सईद ने भारत को क्‍या दी धमकी...

हाजिफ सईद ने दी भारत को धमकी

-जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने शुक्रवार को भारतीय सेना के हमले में मारे गए आतंकियों और पाकिस्‍तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

-हाफिज ने लाहौर में नमाज अदा करने के बाद कहा, ''भारत से बदला लिया जाएगा। हाफिज सईद ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारतीय मीडिया को भी निशाने पर लिया।''

हाफिज सईद ने जी मीडिया को धमकी दी और कहा, ''ज़ी वालों हम बताएंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होती है।' हाफिज ने कहा, अब पता चलेगा कि पाकिस्तान के फौजी किस तरह इंतकाम लेते हैं।''

भारतीय मीडिया भी देखेगा 'सर्जिकल स्‍ट्राइक'

भारतीय मीडिया को लेकर हाफिज ने कहा, ''भारतीय मीडिया भी देखेगा कि पाकिस्‍तानी जवान कैसे सर्जिकल स्‍ट्राइक करते हैं। अमेरिका भी मदद नहीं कर पाएगा।''

-भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की बात कबूली है। इसका जवाब आपको जल्‍दी मिलेगा।

-आजाद कश्‍मीर में कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक नहीं हुआ। यह सब अजीत डोवाल का किया हुआ नाटक है।

असली तस्वीर हम दिखाएंगे

-ज़ी न्यूज को धमकाते हुए हाफिज ने कहा, 'इंशाअल्लाह, हम ज़ी न्यूज को बताएंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होती है।

-ज़ी न्यूज के एंकर्स अपने स्टूडियो से दुनिया के सामने गलत तस्वीर पेश कर रहे हैं।

-असली सच्चाई क्या है, उन्हें जल्द पता चल जाएगा।'

पाक सुरक्षा बलों को मिले आजादी

-सभा को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा, 'राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर मैं राजनेताओं, धार्मिक संगठनों से एकजुट होने की अपील करता हूं।

-कश्‍मीर को आजाद कराने के लिए पाकिस्‍तानी सुरक्षा बलों को आजादी दी जानी चाहिए।

-जो लोग हमारा पानी रोकने की धमकी दे रहे हैं वे सुन लें। कश्‍मीर अपने बांधों के साथ आजाद होगा।'

Next Story