×

जम्मू एवं कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

By
Published on: 29 Sept 2017 9:14 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
X

श्रीनगर: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार से जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह इस दौरान सीमाओं पर सैनिकों की तैयारियों और दूरवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा की समीक्षा करेंगी।

यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में बाल-बाल बचे जम्मू कश्मीर के मंत्री नयीम अख्तर

रक्षा मंत्रालय का पद भार संभालने का बाद यह उनका जम्मू एवं कश्मीर का पहला दौरा है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: लश्कर के आतंकियों ने की थी बीएसएफ जवान की हत्या

सूत्रों के मुताबिक, सीतारमण घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों, भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और सियाचिन ग्लेशियर का दौरा करेंगी।

यह भी पढ़ें: उधमपुर पुलिस अकादमीः जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली 140 महिला कांस्टेबल

सूत्रों के मुताबिक, सीतारमण के साथ इस दौरे पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी गोलीबारी में BSF के 2 जवानों सहित 5 घायल

वह घाटी में सुरक्षा स्थिति का भी जायजा लेंगी।

-आईएएनएस

Next Story