TRENDING TAGS :
जहरीली दिल्ली: प्रदूषण पर बोले केजरीवाल- 5 दिन तक नहीं होगा कंस्ट्रक्शन, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर रविवार का आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में दिल्ली सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं, ताकि प्रदूषण के स्तर को राजधानी में कुछ कम किया जा सके। केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा, ''दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले से ही ज्यादा था और यह लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने कुछ खास कदम उठाने का फैसला लिया है। कल से दिल्ली की सड़कों पर बड़े स्तर पर पानी का छिड़काव होगा। साथ ही पांच दिन तक किसी भी तरह का कंस्ट्रक्शन का काम नहीं होगा। तीन दिन तक दिल्ली के सभी स्कूल और बंद रहेंगे। कूड़ा जलाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।''
केजरीवाल सरकार ने और क्या लिए फैसले ?
- 10 दिन के लिए डीजी सेट्स बंद रहेंगे। मोबाइल टॉवर्स और हॉस्पिटल्स को इस फैसले बाहर रखा गया है।
- बदरपुर प्लांट अगले दस दिन के लिए बंद रहेगा। वहां से कोई भी राख नहीं ले सकेगा।
-जिस इलाके में राख मिलेगी, वहां के अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।
-वैक्यूम क्लीनिंग 10 नवंबर से शुरू होगी। हर रोड हफ्ते में एक बार साफ होगी।
-लोग जितना हो सकें, ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर ही रहें। ताकि किसी तरह की कोई खतरनाक बीमारी न हो।
-ऑड-ईवन नियम फिर से लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। पटाखों से भी पॉल्यूशन लेवल बढ़ा है।
दिल्ली में क्यों बढ़ा पॉल्यूशन?
- सीएसई के मुताबिक, दिवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते वातावरण में जहरीले कणों की मात्रा खतरनाक लेवल को पार कर गई।
- दिल्ली में जहरीली होती हवा की वजह यहां तेजी से बढ़ते शहरीकरण को भी बताया जा रहा है।
-सड़क पर कू़ड़े के ढेर को जलाने और कोयले के चूल्हों से निकलने वाले धुएं को भी माना जा रहा है।