×

दिल्ली सरकार का ब्रिटिश काउंसिल से करार, छात्र सीखेंगे अंग्रेजी बोलना

Rishi
Published on: 16 Oct 2018 10:21 PM IST
दिल्ली सरकार का ब्रिटिश काउंसिल से करार, छात्र सीखेंगे अंग्रेजी बोलना
X

नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों और अध्यापकों को अंग्रेजी बोलने में कुशल बनाने के मकसद से आप सरकार ने मंगलवार को ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ एक अहम साझेदारी की।

साझेदारी के तहत ब्रिटिश काउंसिल के प्रशिक्षक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया और ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के निदेशक-ओबीई एलन गेमेल ने पूर्वी दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ब्रिटिश काउंसिल (ग्लोबल) के चेयरमैन क्रिस्टोफर रोड्रिग्स भी मौजूद थे।

ये भी देखें : बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री बिजली एक्ट में संशोधन पर मोदी से मिलें: केजरीवाल

मनीष सिसौदिया ने कहा, "आप की सरकार बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है, क्योंकि वे ही देश के भविष्य हैं। ब्रिटिश काउंसिल के साथ इस साझेदारी का मकसद युवाओं का कौशल विकास करना है। साथ ही कला व संस्कृति के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग बढ़ाना है।"

ये भी देखें : …और अब शत्रुघ्न सिन्हा और तेजस्वी ने साथ की दुर्गा पूजा, बन रहे नए समीकरण

इस मौके पर एलन ने कहा कि दिल्ली सरकार और मैकमिलन एजुकेशन 12,000 युवाओं को अंग्रेजी भाषा के टूल्स यानी उपकरण प्रदान करेगी, जिससे उन्हें अपनी भाषिक क्षमता बढ़ाने और अपना भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।

क्रिस्टोफर रोड्रिग्स ने शिक्षा का बजट दोगुना करने के लिए दिल्ली सरकार की तारीफ की।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story