×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली HC की गोल्डन जुबली: जजों से बोले PM-50 साल मना रहे हो, मुस्कुराइए तो

aman
By aman
Published on: 31 Oct 2016 2:36 PM IST
दिल्ली HC की गोल्डन जुबली: जजों से बोले PM-50 साल मना रहे हो, मुस्कुराइए तो
X

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के स्वर्ण जयंती समारोह में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें न्यायपालिका के बोझ को कम करने की कोशिश करनी चाहिए। दबे कुचले लोगों को भी सिस्टम में लाना होगा।'

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि 'बड़ा गंभीर माहौल बना हुआ है । 50 साल मना रहे हो, थोड़ा तो मुस्कुराइए।'

सरदार पटेल को नमन

इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद किया। समारोह में पीएम ने कहा, 'सरदार पटेल चाहते तो बैरिस्टर के तौर पर करियर बना सकते थे, लेकिन वह देशहित के लिए राजनीति में आ गए। उन्होंने एक बड़े आंदोलन को दिशा दी, देश उनको नमन करता है।'लोकतंत्र में चर्चा और बहस आवश्यक है

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में चर्चा और बहस होती रहनी चाहिए। चुनौती से भागना नहीं, बल्कि उससे जूझना हमारा स्वभाव होना चाहिए। पीएम ने कहा कि उन्हें कभी अदालत का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। कोर्ट सभी के योगदान से काम करता है। चाहे टाइपराइटर हो, जज हो, वकील हो और चायवाला भी जो चाय देता है। न्यायपालिका का भारत में सदियों से सम्मान किया जाता रहा है। सभी सरकारी मशीनरी हरसंभव तरीके से न्यायपालिका का समर्थन करने के लिए काम करेगी।

केजरीवाल ने रिक्तियों पर चिंता जताई

इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'न्यायपालिका में रिक्तियां चिंता का विषय है। नियुक्ति में देरी अफवाहों को हवा देती है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि न्यायाधीशों के फोन टेप किये जाने की चर्चा हुई है, अगर ऐसा है तो यह न्यायपालिका पर सबसे बड़ा हमला है। हालांकि केजरीवाल के इन आरोपों का कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खंडन किया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story