×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा होंगे CBI के नए डायरेक्टर, PM मोदी ने दी मंजूरी

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के नए डायरेक्टर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा होंगे।

tiwarishalini
Published on: 19 Jan 2017 8:58 PM IST
दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा होंगे CBI के नए डायरेक्टर, PM मोदी ने दी मंजूरी
X

नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के नए डायरेक्टर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 जनवरी) को आलोक वर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आलोक दो साल तक सीबीआई डायरेक्टर की पोस्ट पर रहेंगे। वह अनिल सिन्हा की जगह लेंगे। आलोक वर्मा के सीबीआई चीफ बनने के बाद दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के लिए नामों पर कयास शुरू हो गया है।

1979 बैच के आईपीएस आलोक वर्मा को पिछले साल मार्च में ही दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया था। बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा पिछले साल दिसंबर में अपने पद से रिटायर्ड हो गए थे। उनके स्थान पर गुजरात कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर राकेश अस्थाना को अस्थायी तौर पर सीबीआई का चीफ बनाया गया था।

यह भी पढ़ें ... राकेश अस्थाना बने CBI के अंतरिम निदेशक, अनिल सिन्हा ने सौंपा प्रभार

ये ऑफिसर्स भी थे रेस में

-आलोक वर्मा के अलावा सीबीआई डायरेक्टर पद की रेस में तीन और आईपीएस ऑफिसर शामिल थे।

-जिनमें सशस्त्र सीमा बल की डायरेक्टर अर्चना रामासुंदरम, होम मिनिस्ट्री के स्पेशल सेक्रटरी रूपक कुमार दत्ता और महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर थे।

-आलोक वर्मा इससे पहले कभी सीबीआई का हिस्सा नहीं रहे हैं।

-जबकि सीबीआई की रेस में शामिल ये तीनों अन्‍य अधिकारी सीबीआई में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

तिहाड़ जेल के डीजी के रूप में काम कर चुके हैं आलोक वर्मा

-अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एंड यूनियन टैरिटरी (एजीएमयूटी) कैडर से आने वाले आलोक वर्मा पिछले 11 महीने से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर हैं।

-वह इससे पहले तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल (डीजी) और मिजोरम के पुलिस चीफ भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें ... राकेश अस्‍थाना को CBI का अंतरिम निदेशक बनाने के खिलाफ प्रशांत भूषण ने SC में दायर की PIL

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जाहिर की थी आपत्ति

-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बने पैनल की बैठक में भी आलोक वर्मा के नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई थी।

-पैनल में पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर शामिल थे।

-मल्लिकार्जुन खड़गे ने आलोक वर्मा के नाम पर कहकर आपत्ति जताई थी।

-उनका मानना था कि अलोक वर्मा ने इससे पहले कभी सीबीआई में काम नहीं किया है।

-हालांकि सरकार ने इस आपत्ति को तवज्‍जो नहीं दी।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story