×

सदन में बोले राजनाथ- हम चर्चा के लिए तैयार हैं, विपक्ष बताए इम्प्लीमेंटेशन में कहांं कमी रह गई

By
Published on: 5 Dec 2016 7:06 AM GMT
सदन में बोले राजनाथ- हम चर्चा के लिए तैयार हैं, विपक्ष बताए इम्प्लीमेंटेशन में कहांं कमी रह गई
X

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद सदन में हंगामे के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे पीएम ने जो फैसला किया है वो राष्ट्रहित के लिए जरूरी था। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ये फैसला लिया गया है। फेक करेंसी को खत्म करने और आतंकवाद को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है।

इसलिए प्रतिपक्ष बहस करे और बताए कहां कहां दिक्कते आ रही हैं। जो समस्याएं होगी उन पर इम्प्लीमेंट करने की कोशिश की जाएगी। राजनाथ ने कहा कि इम्प्लीमेंटेशन में अगर सरकार से कोई कमी रह गई हो तो विपक्ष अवगत कराए। इसे दूर करने की कोशिश की जाएगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ''क्या देश हित और किसानों के हित की बात करने वाले लोग देशद्रोही हैं। ''

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि ''अगर सभी चर्चा के लिए तैयार हैं तो मैं बिना किसी नियम के तहत चर्चा के लिए इजाजत दे सकती हूं।''

Next Story