×

नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा LS-RS की कार्यवाही 24 नवंबर तक स्‍थगित

By
Published on: 23 Nov 2016 9:55 AM IST
नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा LS-RS की कार्यवाही 24 नवंबर तक स्‍थगित
X

नई दिल्ली: विपक्ष के हंगामे के चलते राज्‍यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 24 नवंबर तक स्‍थगित हो गई है। नोटबंदी पर विपक्ष के हमले झेल रही मोदी सरकार की मुश्किलें बुधवार को और बढ़ गई हैं। विपक्ष बुधवार 23 नवंबर को मोदी सरकार को पूरी तरह घेरने की कोशिश में दिखा। गांधी प्रतिमा के बाहर विपक्ष एकजुट होकर मैदान में उतर आया । जमकर नारेबाजी हुई, वहीं सदन के अंदर भी नारे लगे।

यूनाइटेड अपोजिशन फ्रन्ट ने बुधवार को सांसदों की मीटिंग कर रणनीति तैयार की। सांसदों को 10 बजे से पहले संसद पहुंचने के लिए कहा गया है। 12 राजनीतिक पार्टियों के करीब 200 एमपी बुधवार को संसद में गांधी के स्टैच्यू के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शन में ये दल हो सकते है शामिल

बीएसपी, सपा, कांग्रेस,एनसीपी, टीएमसी, आरजेडी, जेडीयू, वाईएसआर , जेएमएम, डीएमके , सीपीएम और सीपीआई सांसद प्रदर्शन में हिस्सा ले सकते हैं। सभी एमपी सुबह 10 बजे प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्‍या कहा

-अपनी बुराईयों को छिपाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी की है।

-हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा

-अपोजीशन यूनाइटेड है हम लोगों ने कल ही डिसाइड किया था कि सब एक साथ सरकार को घेरेंगे

-हमने पीएम से मांग की थी कि वो सामने आकर बात करेंा

राहुल ने बोला केंद्र पर हमला

नोटबंदी से पहले फाइनेंस मिनिस्टर को नहीं मालूम था।

पीएम पॉप में जाकर भाषण दे देते हैं लेकिन संसद में नहीं आते।

यहां 200 एमपी हैं जो चाहते हैं कि मोदी संसद में आकर हमारे सवालों के जवाब दें।

इस डिसीजन से पहले बैंक डिपॉजिट में बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है।

नोटबंदी से पहले बीजेपी के संगठन के लोग और उद्योगपतियों को पता था।

पीएम इस देश को रिप्रजेंट करते हैं यहां उनको आना चाहिए पूरी डिवेट में बैठना चाहिए।

हमे लगता है इस डिसीजन के पीछे एक स्कैम है।

हमे लगता है कि नोटबंदी से पहले बीजेपी के लोगों को पता था।

नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने छोटे व्यवसाइयों, किसानों को खत्म कर दिया है।



Next Story