×

तलाशी का 2nd डे : डेरा हेडक्वार्टर के अंदर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री सील

हरियाणा में सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी तलाशी जारी रही।

tiwarishalini
Published on: 9 Sep 2017 6:07 AM GMT
तलाशी का 2nd डे : डेरा हेडक्वार्टर के अंदर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री सील
X
तलाशी का 2nd डे : डेरा हेडक्वार्टर के अंदर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री सील

सिरसा/चंडीगढ़ : हरियाणा में सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा हेडक्वार्टर में शनिवार (09 सितंबर) को भी लगातार दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रही। तलाशी अभियान में हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी और स्थानीय प्रशासन लगा हुआ है। डेरा परिसरों के आसपास कर्फ्यू लगा हुआ है। अब तक डेरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिल चुकी हैं। हरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा का कहना है कि शनिवार सवेरे तलाशी शुरू की गई तो एक फैक्ट्री मिली, जिसमें विस्फोटक पदार्थ और पटाखे, वॉकी-टॉकी बरामद हुए। इन्हें कब्जे में ले लिया गया और इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया। इस ऑपरेशन में जांच टीम को गुरमीत राम रहीम के विला में एक सीक्रेट गुफा का पता चला है। कहा जा रहा है कि इसका रास्ता गर्ल्स हॉस्टल और साध्वियों के आवास तक जाता है।

डेरा परिसरों को खाली कराने के लिए शुक्रवार से ही अभियान शुरू हो गया था। इस दौरान कुछ कंप्यूटर, लग्जरी एसयूवी और कुछ मुद्राएं भी जब्त की। सूत्रों के मुताबिक, तलाशी टीमों को कई जूते भी मिले हैं। डिजाइनर कपड़े, रंग-बिरंगी टोपियां मिली।

डेरा प्रमुख को उनकी दो पूर्व शिष्याओं के रेप के आरोप में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। तलाशी अभियान शुक्रवा सुबह कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और कर्फ्यू के बीच शुरू हुआ। मीडिया को डेरा परिसरों से कुछ ही दूरी पर रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें .... Dera Sacha Sauda से शवों के लखनऊ भेजे जाने की जांच के आदेश

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस तलाशी अभियान के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.के.एस पवार को पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए अदालत आयुक्त नियुक्त किया गया है और अब उन्हीं की निगरानी में तलाशी ली जा रही है।

तलाशी की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी इस तलाशी अभियान में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें .... डेरा मुख्यालय का सर्च ऑपरेशन जारी, आपत्तिजनक सामान बरामद

बम निरोधक दस्ते, कमांडोज, स्निफर डॉग की भी तैनाती की गई है। सिरसा और आसपास के क्षेत्रों से डेरा मुख्यालय जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है।

जिला अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान से डेरा प्रमुख के कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है लेकिन डेरा प्रमुख की गतिविधियों का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि तलाशी अभियान में देरी कर दी गई है। ऐसा हो सकता है कि डेरा प्रबंधन ने राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों के बाद से डेरा परिसर से हथियारओं और अन्य अवैध चीजों को हटा दिया हो।

यह भी पढ़ें .... कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन का डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान जारी

डेरा मुख्यालय दो परिसरों में बंटा है। इनमें से एक परिसर 600 एकड़ में जबकि दूसरा 100 एकड़ में फैला है। डेरा परिसरों में एक स्टेडियम, अस्पताल, शैक्षणिक संस्तान लग्जरी रिजॉर्ट, बंगले और बाजार भी हैं।

डेरा प्रमुख के हजारों अनुयायी स्थाई तौर पर यहां रहते हैं और काम करते हैं। जिस परिसर में डेरा प्रमुख रहते थे, उसे 'गुफा' कहा जाता है। यह लगभग 100 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें अल्ट्रा लग्जरी सुविधाएं हैं।

यह भी पढ़ें .... हाईकोर्ट ने पुलिस को दिया डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की तलाशी का आदेश

तलाशी अभियान शुरू होने से कुछ घंटों पहले डेरा के मुखपत्र 'सच कहूं' में स्वीकार किया गया कि डेरा परिसरों में मानव अवशेष दबे हुए हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story