TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डेरा की आग दिल्ली तक पहुंची, 12 DTC बसें और ट्रेन की दो बोगियां फूंकी

aman
By aman
Published on: 26 Aug 2017 12:10 AM IST
डेरा की आग दिल्ली तक पहुंची, 12 DTC बसें और ट्रेन की दो बोगियां फूंकी
X
डेरा की आग दिल्ली तक पहुंची, 11 DTC बसें और ट्रेन की दो बोगियां फूंकी

नई दिल्ली: यौन शोषण मामले में राम रहीम के दोषी साबित होने के बाद भड़की हिंसा की आग देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई। दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से हिंसा की पहली सूचना आई। पुलिस की मानें तो इस इलाके में शुक्रवार की 4 बजे के करीब लोनी गोल चक्कर पर जमा भीड़ ने डीटीसी की तीन बसों में आग लगा दी। इसके बाद तो जैसे यह आग फैलती ही चली गई। दिल्ली के कई अन्य इलाकों से बसों में आग लगाने की खबरें आती रहीं। खबर लिखे जाने तक हिंसक भीड़ ने 12 बसों को आग के हवाले कर दिया। तनाव के मद्देनजर दिल्ली के 11 जिलों में 8 सितंबर तक धारा 144 लगा दी गई है।

डेरा समर्थकों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगा दी। आरपीएफ डीसीपी के मुताबिक, करीब 15 की संख्या में आए लोगों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दो बोगियों में आग लगाने के बाद यहां खड़ी गाड़ियों में भी आग लगाने की कोशिश की। तफ्तीश के बाद पुलिस को ऐसे निशान मिले हैं जिससे पता चलता है कि कम से कम तीन ट्रेनों में आग लगाने की कोशिश की गई। ये लोग डेरा समर्थक हो सकते हैं जांच जारी है।

आग लगाते एक को दबोचा

दिल्ली पुलिस का कहना है कि बदरपुर इलाके में दो बसों में आग लगाने का पता चला है। इनमें से एक बस में आगे की ओर आग लगाकर भागने की कोशिश करते एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। उसने अपना चेहरा नकाब से ढका हुआ था। बताया जाता है कि वह खुद को राम रहीम का भक्त बता रहा था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बस के आग बुझाने वाले सिलिंडर से आग पर तुरंत काबू पाया। यह डीटीसी की एसी बस थी।

यूपी के कई जिलों में भी बंद रहेंगे स्कूल

वहीं गाजियाबाद के डीएम ने एहतियातन शनिवार को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा मेरठ, हापुड़ और बागपत में सीबीएसई के सभी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। नोएडा में भी सभी प्राइवेट स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story