TRENDING TAGS :
सोनिया के दामाद बोले- मुझे बहुत प्रताड़ित किया, खट्टर अब इस्तीफा दो
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को कहा कि रेप केस में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा दे देना चाहिए।
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को कहा कि रेप केस में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा दे देना चाहिए।
फाइल फोटो: सोनिया गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा
वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, "पंचकूला जल रहा है। 36 लोगों की मौत हो चुकी और 250 घायल है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ है। हरियाणा के सीएम खट्टर देश आपसे सुरक्षा खामियों की जिम्मेदारी लेते इस्तीफा मांग रहा है।"
वाड्रा ने हिंसा की वजह से नष्ट हुई संपत्तियों की भरपाई के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य में बीजेपी सरकार पर भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें ... शशि थरूर बोले- खट्टर इस्तीफा नहीं दें तो बर्खास्त कर देना चाहिए
वाड्रा ने कहा, "खट्टर सरकार ने बार-बार मुझे प्रताड़ित किया है। बिना किसी आधार के मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाए। आज, मैं उनसे उनकी ईमानदारी साबित करने को कहता हूं।"
वाड्रा ने कहा, "पूरा देश अचंभित है। पूरी दुनिया में भारत की छवि को झटका लगा है। नागरिकों को एकजुट होकर एक-दूसरे की रक्षा करने की जरूरत है। मैं केंद्र सरकार से हमारी सुरक्षा का बुनियादी अधिकार देने का आग्रह करता हूं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।"
यह भी पढ़ें ... Dera Violence : हरियाणा हिंसा से प्रभावित रेल सेवाएं दोबारा बहाल
बता दें, कि गुरमीत राम रहीम को रोहतक की जेल में रखा गया है। सुरक्षा मानकों के मद्देनजर सोमवार को जेल में ही कोर्ट सजा की सुनवाई करेगी। वकीलों के अनुसार राम रहीम को जिन आरोपों के तहत दोषी करार दिया गया है उसमें उन्हें कम से कम 7 साल की सजा हो सकती है।
गौरतलब है कि राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान और दिल्ली में हिंसा और आगजनी की। जिससे पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हुआ। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि नुकसान की भरपाई डेरा की संपत्तियों को बेचकर की जाए।
यह भी पढ़ें ... मोदी का वार! लालू प्रसाद बिहार के रॉबर्ट वाड्रा, नीतीश की चुप्पी पर सवाल
�
अगली स्लाइड में देखिए रॉबर्ट वाड्रा के ट्वीट