×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डिजिटल इंडिया'ने खत्म कर दी दलाली, आम आदमी हुआ मजबूत: नरेंद्र मोदी

Manoj Dwivedi
Published on: 15 Jun 2018 2:55 PM IST
डिजिटल इंडियाने खत्म कर दी दलाली, आम आदमी हुआ मजबूत: नरेंद्र मोदी
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनके 'डिजिटल इंडिया फ्लैगशिप' कार्यक्रम ने दलालों को हटाकर नागरिकों को सशक्त बनाने का काम किया है और शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता और सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है।

नमो एप के लाभार्थियों से बात

प्रधानमंत्री ने नमो एप के जरिए इस कार्यक्रम के लाभार्थियों से बात की। सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बात करने का उनका यह चौथा कार्यक्रम रहा। इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया साइट फेसबुक द्वारा स्ट्रीम किया गया।

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर: योग भगाए रोग

खत्म हुई दलाली

मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कहा,"हमने डिजिटल इंडिया को तकनीक के माध्यम से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा लाभ उठाना सुनिश्चित करने के लिए बेहद सरल फोकस के साथ लॉन्च किया।"उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल ने ज्यादा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देकर क्रांति ला दी है और दलालों की दलाली करने की अवधारणा खत्म कर दी है।

सबके लिए खुले द्वार

उन्होंने कहा, "प्रौद्योगिकी के कारण, रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं, बिल का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.. यह सब बेहतरीन सुविधा प्रदान करते हैं। हमने यह सुनिश्चित किया कि प्रौद्योगिकी के फायदे कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि वे समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे। हमने कंप्यूटर साइंस कॉर्पोरेशंस के नेटवर्क को मजबूत किया है।"

मोदी जी! बीजेपी विधायकों को नहीं पता पीएम मुद्रा योजना के बारे में

नए अवसर पैदा हुए

मोदी ने यह भी कहा कि यह योजना ग्रामीण इलाकों विशेष रूप से पूर्वोत्तर में डिजिटल बदलाव लाने का प्रमुख साधन रही है। उन्होंने कहा, "हमारी पूर्वोत्तर बीपीओ प्रमोशन स्कीम (एनईबीपीएस) के तहत हम न केवल शहरों में बल्कि पूर्वोत्तर में युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। भारत बीपीओ पदोन्नति योजना और पूर्वोत्तर के लिए एक अलग बीपीओ प्रोत्साहन योजना इस क्षेत्र से संबंधित नए अवसर पैदा कर रही हैं।"



\
Manoj Dwivedi

Manoj Dwivedi

MJMC, BJMC, B.A in Journalism. Worked with Dainik Jagran, Hindustan. Money Bhaskar (Newsportal), Shukrawar Magazine, Metro Ujala. More Than 12 Years Experience in Journalism.

Next Story