×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिनेश्वर शर्मा ने गृहमंत्री राजनाथ को कश्मीर वार्ता की जानकारी दी

Rishi
Published on: 15 Nov 2017 8:36 PM IST
दिनेश्वर शर्मा ने गृहमंत्री राजनाथ को कश्मीर वार्ता की जानकारी दी
X

नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर में भारत सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपने पहले चरण की वार्ता की जानकारी दी। शर्मा ने पिछले सप्ताह राज्य में अपनी वार्ता के पहले चरण में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों से मुलाकात की थी।

ये भी देखें: कश्मीर : अलगाववादियों ने दिनेश्वर के साथ वार्ता करने से किया इंकार

शर्मा ने जम्मू एवं कश्मीर पर राजनाथ की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा के लिए कोर समूह की बैठक में अपनी वार्ता के बारे में बताया। इस बैठक में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, रक्षा सचिव संजय मित्रा और गुप्तचर ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में शर्मा ने जम्मू एवं कश्मीर में राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों, सामाजिक व धार्मिक समूहों, चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, जम्मू बार एशोसिएसन, पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के प्रतिनिधियों समेत समाज के विभिन्न धड़ों के लोगों के साथ हुई बैठकों से मिली प्रतिक्रिया के बारे में बताया। शर्मा ने अपने दौरे के दौरान राज्य में लोगों की चिंताओं से भी अवगत कराया।

सूत्रों के अनुसार, शर्मा ने कश्मीर में मीडिया की भूमिका और इसके कथनात्मक प्रभाव के बारे में भी बताया।

शर्मा ने मीडिया द्वारा उनके पहले जम्मू एवं कश्मीर दौरे व समीक्षा बैठक के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि सतत वार्ता प्रक्रिया को जारी रखने के लिए वह जल्द ही जम्मू एवं कश्मीर जाएंगे।

शर्मा ने वार्ताकार के तौर पर राज्य के पहले दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की थी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story