One Nation, One Election अनुचित, व्यावहारिक रूप से असंभव : DMK

Rishi
Published on: 8 July 2018 11:34 AM GMT
 One Nation, One Election अनुचित, व्यावहारिक रूप से असंभव : DMK
X

नई दिल्ली : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने रविवार को लोकसभा व विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने के विचार को संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए इसका विरोध किया है। पार्टी ने कहा कि यह अनुचित है और व्यावहारिक रूप से संभव भी नहीं है।

ये भी देखें : One Nation, One Election दूर की कौड़ी, जब आयोग Bypoll में ही हांफ रहा

द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने विधि आयोग को लिखित में बताया, "कुल मिलाकर, विधि आयोग का वर्तमान प्रस्ताव पूरी तरह से विपदा प्रतीत हो रहा है जो संघीय ढांचे को बरबाद कर देगा। मैं अपनी पूरी पार्टी की तरफ से ससम्मान इसका पूर्ण रूप से विरोध दाखिल करता हूं।"

उन्होंने कहा, "द्रमुक की यह दृढ़ राय है कि एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव संविधान के मूल सिद्धांतों और लोकतांत्रिक व्यवस्था के स्थापित मानदंडों के खिलाफ है।"

द्रमुक ने विधि आयोग द्वारा लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की संभावना पर विचार के लिए रविवार को आयोजित बैठक में भाग लिया।

ये भी देखें : देखें चिट्ठी, पीएम की रैली में भीड़ लाने के लिए राजस्थान में हो गया ‘कांड’

वरिष्ठ द्रमुक नेता तिरुचि सिवा ने शनिवार को यहां शुरू हुई बैठक में भाग लेकर अपनी पार्टी का विचार लिखित में दाखिल किया।

बैठक के बाद सिवा ने संवाददाताओं को बताया, "हमारा तर्क यही है कि संविधान हर तरह से कायम रहना चाहिए। यद्यपित संसद के पास संविधान में संशोधन की शक्ति है, लेकिन संविधान के कुछ मूल सिद्धांत हैं जिन्हें निरस्त नहीं किया जा सकता। मूल सिद्धांतों में संशोधन करने वाले किसी प्रस्ताव से देश को एकजुट करने वाली ताने-बाने के तहस-नहस होने का डर है।"

एक साथ चुनाव कराने के विचार का विरोध करते हुए सिवा ने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाना है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story