×

DMK प्रमुख करुणानिधी ICU में हुए शिफ्ट, कावेरी अस्पताल के बाहर उमड़ी प्रशंसको की भीड़

Manali Rastogi
Published on: 28 July 2018 8:20 AM IST
DMK प्रमुख करुणानिधी ICU में हुए शिफ्ट, कावेरी अस्पताल के बाहर उमड़ी प्रशंसको की भीड़
X

चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार देर रात ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कम होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर अब उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उनकी तबीयत यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से खराब चल रही है।



यह भी पढ़ें: DMK प्रमुख करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, कमल हासन समेत कई बड़े नेता हाल जानने पहुंचे

उन्हें कावेरी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बता दें, 94 वर्षीय करुणानिधि का इलाज चेन्नई स्थित उनके आवास पर ही चल रहा था, लेकिन बीते 18 जुलाई को ही करुणानिधि को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी। जैसे ही करुणानिधि के खराब तबीयत की खबर आई उनके आवास पर अपने नेता को देखने के लिए समर्थकों का तांता लग गया।



राज्य के दिग्गज नेता और जानी मानी ​हस्तियां भी उनका हाल जानने उनके घर पहुंचे। मगर दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि के कावेरी अस्पताल में भर्ती होने के चलते अस्पताल के बाहर प्रशंसको की भीड़ लगी हुई है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story