×

फर्जी खबरों से हैं परेशान ! टेंशन नहीं लेने का, DNPA करेगा खबरों की परख

Rishi
Published on: 21 Sept 2018 9:27 PM IST
फर्जी खबरों से हैं परेशान ! टेंशन नहीं लेने का, DNPA करेगा खबरों की परख
X

नई दिल्ली : डिजिटल प्लेटफॉर्म या ये कहें की न्यूज़ पोर्टल जिस तेजी से इंडिया में बढ़ रहे हैं, उसके बाद वास्तविक और झूठी खबरों की पहचान करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है। अक्सर देखने को मिलता है की इन फर्जी खबरों की बली मासूम चढ़ जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि सही जानकारी मुहैया कराने के लिए एक एसोसिएशन बनाया गया है।

देश के 10 बड़े मीडिया ग्रुप्स ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन यानी डीएनपीए का गठन किया है।

कौन हुआ शामिल

अमर उजाला, जागरण न्यूज मीडिया, इंडिया टुडे ग्रुप, मलयाला मनोरमा, एचटी डिजिटल स्ट्रीम, टाइम्स ऑफ इंडिया, एनडीटीवी, द इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर समूह और ईनाडु इसमें शामिल हुए हैं।

आने वाले समय में इसके साथ कई और ग्रुप्स भी जुड़ने वाले हैं।

क्या करेगा डीएनपीए

समाचारों से संबंधित जानकारी डिजिटल कारोबार में नई तकनीकी के साथ साझा की जाएगी।

समय-समय पर सदस्यों के साथ मिल जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे।

आने वाले समय में डीएनपीए एक स्वयं विनियमित निकाय के तौर पर काम करेगा।

सरकार और अन्य उद्योग संघों के साथ मिलकर डिजिटल ईको सिस्टम को विकसित करेगा।

इन सभी ग्रुप्स की डिजिटल न्यूज़ फील्ड में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

डीएनपीए में सिर्फ सदस्य ही होंगे कोई अध्यक्ष या चेयरमैन नहीं होगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story