TRENDING TAGS :
नहीं बंद हुए JDU के लिए दरवाजे, मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार की गुंजाइश बाकी
नई दिल्ली: ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में एक बार फिर विस्तार कर सकते हैं। क्योंकि छह और मंत्रियों को शामिल किए जाने की गुंजाइश अभी बाकी है। संवैधानिक सीमा लोकसभा में सत्ताधारी गठबंधन की घटक पार्टियों की कुल शक्ति का 15 फीसदी तय है। इस हिसाब से भी एक और विस्तार तो बनता है।
ये भी पढ़ें ...9 नए चेहरे, 4 की तरक्की ! यहां देखें मोदी कैबिनेट की पूरी लिस्ट
बता दें, कि मोदी मंत्रिमंडल में इस समय 75 मंत्री हैं, जिनमें 27 कैबिनेट मंत्री, 11 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री और 37 राज्यमंत्री। संवैधानिक सीमा कुल 81 मंत्री रखने की इजाजत देती है।
ये भी पढ़ें ...PM मोदी ने फिर दिखाई एक तीर से कई निशाने साधने की कला
बंद नहीं हुए जनता दलयू के दरवाजे
राजनीतिक गलियारों में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में हाल ही में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुए नीतीश कुमार के जनता दल (युनाइटेड) और तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को प्रतिनिधित्व मिल सकता है। इस तरह मोदी मंत्रिमंडल 81 का आंकड़ा छू सकता है।
ये भी पढ़ें ...निर्मला सीतारमण ही नहीं, इन देशों में भी रक्षा की कमान है महिला हाथों में