TRENDING TAGS :
गरीब परिवार के जयराम बने हिमाचल के 'किंग', मेहनत से बनाई मजबूत पकड़
शिमला: हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे जयराम ठाकुर। रविवार (24 दिसंबर) को बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह नया चेहरा उभरकर सामने आया है। विधानसभा चुनाव में सीएम प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने के बाद जयराम ठाकुर सीएम की रेस में आगे चल रहे थे। हालांकि, जेपी नड्डा से उन्हें टक्कर मिल रही थी। आखिरकार जयराम के नाम पर ही मुहर लगी।
दरअसल, जयराम बीजेपी के आलाकमान से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की पहली पसंद बताए जाते रहे हैं। जयराम ठाकुर का नाम इसलिए भी मजबूत माना जा रहा था क्योंकि इनका बैकग्राउंड भी स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से है। बाद में इन्होंने एबीवीपी के रास्ते राजनीति में कदम रखा। जयराम को हिमाचल की राजनीति में जमीनी नेता माना जाता है। वो बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के करीबी भी माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें ...जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल के नए CM, BJP MLA की बैठक में हुआ फैसला
कौन हैं जयराम ठाकुर?
जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिले के टांडी में हुआ था। जयराम एक गरीब परिवार से आते हैं। उनके पिता का नाम जेठूराम ठाकुर और उनकी पत्नी का नाम डॉ. साधना ठाकुर है। वह अब तक पांच बार विधायक चुने गए हैं। इस बार के चुनाव में उन्होंने मंडी के सिराज विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।
ऐसा रहा सियासी सफर
जयराम ठाकुर का सियासी सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ। ठाकुर ने 1998 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था। इसके बाद भले ही प्रदेश में बीजेपी सरकार आए या जाए, वो लगातार जीतते रहे। जयराम इससे पहले हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें ...हिमाचल में जयराम ठाकुर होंगे अगले CM, कभी भी हो सकता है ऐलान : सूत्र
कैसा है इनका राजनीतिक रसूख?
जयराम ठाकुर की सबसे बड़ी सियासी ताकत उनका समाज माना जाता है। वो हिमाचल के क्षत्रिय समाज से आते हैं। राज्य की अब तक की सियासत में राजपूतों का वर्चस्व रहा है। जयराम को इस बात का भी फायदा मिला कि वो उस समाज पर मजबूत पकड़ रखते हैं। उन्होंने इससे पहले हिमाचल बीजेपी की कमान भी संभाली थी। उनके बारे में कहा जाता है कि वो हिमाचल के उन इलाकों में भी पार्टी को मजबूत करते रहे हैं जहां ठंड के मौसम में कोई जाना नहीं चाहता।