×

सदानंद गौड़ा को मिला अनंत कुमार का मंत्रालय, तोमर बने संसदीय कार्यमंत्री

Rishi
Published on: 13 Nov 2018 10:06 PM IST
सदानंद गौड़ा को मिला अनंत कुमार का मंत्रालय, तोमर बने संसदीय कार्यमंत्री
X

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी मंत्रीमंडल में शामिल सदानंद गोडा को मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स का भी प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री का भी प्रभार दिया गया है।

ये भी देखें : इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

ये भी देखें : Live : PM मोदी ने परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

यह भी पढ़ें: मोदी आज बनारस को देंगे 2412 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें: अयोध्या में ही बने राम मंदिर ताकि मुस्लिम शांति से जी सकें : हसन रिजवी

ये भी देखें : श्रीलंका: राष्ट्रपति को झटका, SC ने पलटा संसद भंग करने का निर्णय

आपको बता दें कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार नरेंद्र कुमार को दिया गया है वहीं मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अनंत कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, महेश शर्मा, विजय गोयल और सदानंद गौड़ा भी उपस्थित रहे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story