TRENDING TAGS :
केंद्र सरकार की लकी ड्रॉ स्कीमों से अब तक 45 लोग बने लखपति, जानें कब होगी बड़ी घोषणा
मुंबई: केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई 'लकी ड्रॉ' इनामी योजनाओं से अब तक 45 लोग लखपति बन चुके हैं। गौरतलब है कि यह योजना 25 दिसंबर से 14 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
'लकी ग्राहक' योजना और 'डिजि धन' योजना के तहत नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया हर सप्ताह 15 विजेताओं को 1,00,000 रुपए इनामी राशि देने का ऐलान करता है। यही नहीं हर सप्ताह 614 लोगों जिनमें 500 कारोबारी और 114 ग्राहक हैं को 50,000 रुपए के इनाम की घोषणा की जाती है। इसके अलावा प्रति सप्ताह 6,500 लाभार्थियों को 10,000 रुपए की इनामी राशि दी जाती है।
ये भी पढ़ें ...पीएम ने शुरू की ‘लकी ग्राहक’ और ‘डिजी-धन व्यापार योजना’, रोज मिलेंगे 1,000 रुपए
ऐसे होता है विजेताओं का चयन
-डिजिटल पेमेंट करने वालों में 15,000 लोगों को प्रतिदिन 1,000 रुपए के इनाम का ऐलान किया जाता है।
-एनपीसीआई के चीफ प्रॉजेक्ट ऑफिसर एसके गुप्ता ने बताया, हमारे पास सिर्फ ट्रांजैक्शन नंबर होता है।
-इन नंबरों में से विजेताओं को कम्प्यूटर के जरिए रैंडम प्रॉसेस से चुना जाता है।
-इस पूरी चयन प्रक्रिया की विडियो रिकॉर्डिंग होती है।
-यह पूरा काम ऑडिटर की मौजूदगी में होता है।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन-कौन राज्य ई-पेमेंट में अव्वल है...
14 अप्रैल को होगी बड़ी घोषणा
-इन योजनाओं के तहत 14 अप्रैल को 25 लाख, 50 लाख और 1 करोड़ रुपए के इनामी राशि की घोषणा की जाएगी।
-इन पुरस्कारों के लिए 9 नवंबर से 14 अप्रैल के बीच ट्रांजैक्शन करने वाले लोग पात्र होंगे।
-भीम ऐप, रूपे कार्ड, यूएसएसडी बेस्ड *99# सर्विस या आधार बेस्ड ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इन लकी ड्रॉ स्कीमों में शामिल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें ...PM मोदी ने फिर की कैशलेस इकॉनमी की बात, कहा- हम ग्राहक और खरीददार दोनों को देंगे इनाम
डिजिटल पेमेंट में ये राज्य अव्वल
डिजिटल पेमेंट पर इनाम जीतने वाले लोगों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के लोग सबसे अधिक हैं।
एनपीसीआई के मुताबिक, इसकी वजह इन राज्यों में अधिक डिजिटल पेमेंट होना है।