×

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से कांपी धरती, पाकिस्तान में था केंद्र

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटकों से धरती कांप गयी। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Sept 2024 2:05 PM IST (Updated on: 11 Sept 2024 3:25 PM IST)
earthquake
X

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से कांपी धरती (सोशल मीडिया)

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटकों से धरती कांप गयी। भूकंप आने के बाद लोग भयभीत हो गयी और अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। बुधवार को आए भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप बुधवार दोपहर 12.58 मिनट पर आया था। पाकिस्तान में समुद्र तल से 33 किमी गहराई में इसका केंद्र था।

भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें

  • भूकंप के झटके महसूस हो तो घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं। सिर पर हाथों को रख लें। अगर भूकंप के झटके हल्के हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं।
  • अगर हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप पर घर में ही रहें। जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो इमारत के नीचे आएं।
  • भूकंप आने पर इमारतों या किसी भी बड़े आकार की चीजों से दूर ही रहें।
  • भूकंप के झटके महसूस होने पर लिफ्ट का यूज कतई न करें।
  • भूकंप महसूस होने पर घर के किसी भी बिजली के उपकरण को न चलाएं।
  • भूकंप आने पर कभी भी बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल और भारी वाहन के आसपास खड़े न हों।
  • भूकंप आने पर घर के दरवाजों और खिड़की के पास खड़े न हों। खासकर घर में लगे शीशे की खिड़कियों और दरवाजों से दूर ही चले जाएं।
  • भूकंप के झटके बंद होने के थोड़ी देर बाद ही घर में प्रवेश करें। घर में घुसते ही झटके से दरवाजों और खिड़कियों को न खोलें। भूकंप के झटकों की वजह से कई बार खिड़कियां-दरवाजें क्रेक हो जाते हैं जोकि नजर नहीं आते।
  • ड्राइव करने के दौरान अगर भूकंप आ जाए तो गाड़ी को रोक किनारे खड़ी कर दें और उसी में बैठे रहें। वाहन को किसी खुली जगह पर ही खड़ी करें।
  • भूकंप के झटके महसूस होते ही घर के सभी बिजली स्विच, गैस और लाइट आदि को बंद कर दें।


Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story