TRENDING TAGS :
असम के कोकराझार में भूकंप, जानमान का नुकसान नहीं
असम के कोकराझार इलाके में शनिवार 20 जनवरी की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए । रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मांपी गई। भूकंप सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर आया। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
गुवाहाटी: असम के कोकराझार इलाके में शनिवार 20 जनवरी की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए । रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मांपी गई। भूकंप सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर आया। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप का उद्गम गौरीपुर में 10 किमी की गहराई में था। असम के साथ ही भूटान में भी झटके महसूस किए गए। असम के गुवाहाटी में पिछले साल अगस्त में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था।
जम्मू-कश्मीर में 11 दिसंबर, 2017 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 थी । उसका केंद्र जमीन से 33 किलोमीटर नीचे था। भूकंप सुबह में 4 बजकर 29 मिनट पर आया था।
इससे पहले भारत के उत्तरी राज्यों में 6 दिसंबर की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आए भूकंप की तीव्रता 5.5 थीं इस भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के ऋषिकेश से 90 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग में धरती से 30 किलोमीटर अंदर था।
इस साल भयानक भूकंप की आशंका
इस साल दुनिया के कई हिस्सों में भयानक भूकंप तबाही मचा सकते हैं। भूकंप पर रिसर्च कर रही जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका के वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी के घूमने की रफ्तार में बदलाव आ रहा है, जिसके चलते भूकंप के आने की आशंका हैं।
Next Story