TRENDING TAGS :
Ease of Doing Business रैंकिंग में भारत की 23वीं पायदान पर छलांग
नई दिल्ली : आज का दिन देश के लिए बहुत अच्छा रहा है। एक तरफ जहां दुनिया की सबसे बड़ी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण हुआ, वहीँ ईज ऑफ डूइंग बिजनस रैकिंग में लगातार दूसरे वर्ष देश ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। वर्ड बैंक की लिस्ट में इंडिया ने 23 पायदान के सुधार के साथ 77वीं रैंक पर कब्जा जमा लिया है। 2017 में इंडिया 100वें स्थान पर था।
यह भी पढ़ें …….उपेन्द्र कुशवाहा बोले- SC और HC में लोकतंत्र नहीं, निजी क्षेत्र में भी मांगा आरक्षण
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'ईज ऑफ डुइंग बिजनस में भारत की रैंकिंग की खबर सुनकर खुश हूं। आर्थिक तरक्की के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं।'
यह भी पढ़ें …..बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई): हरे निशान में खुले शेयर बाजार
ईज ऑफ डूइंग बिजनस रैकिंग में 190 देशों को रैंकिंग दी जाती है। मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के समय हमारी रैंकिंग 142 थी।
वर्ड बैंक की 2019 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया, देश में कारोबार शुरू करने और उसमें सुगमता से संबंधित दस मानदंडों में से 6 में भारत की स्थिति सुधरी है।
यह भी पढ़ें …..सेंसेक्स में 352 अंकों की तेजी, बीएसई के 18 सेक्टरों में भी बढ़त
कहां सुधरे हैं हम
इंडिकेटर 2014 2018 4 साल में सुधार
कारोबार की शुरुआत 158 137 21
निर्माण परमिट 184 52 132
बिजली कनेक्शन हासिल करना 137 24 113
कर्ज हासिल करना 36 22 14
टैक्स भुगतान 156 121 35
सीमापार कारोबार 126 80 46
अनुबंध लागू करना 186 163 23
दिवाला मामले का निपटान 137 108 29