×

अर्थव्यवस्था को जोरदार झटका, पहली तिमाही में 5.7% तक गिरी GDP ग्रोथ

aman
By aman
Published on: 31 Aug 2017 1:15 PM GMT
अर्थव्यवस्था को जोरदार झटका, पहली तिमाही में 5.7% तक गिरी GDP ग्रोथ
X
अर्थव्यवस्था को जोरदार झटका, पहली तिमाही में 5.7% तक गिरी GDP ग्रोथ

नई दिल्ली: देश की सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी ग्रोथ इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिरकर 5.7 प्रतिशत पर आ गई है। बता दें, कि यह इसका तीन साल का निचला स्तर है। विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती के बीच लगातार तीसरी तिमाही में नोटबंदी का असर दिखाई दिया।

गौरतलब है कि इससे पिछली तिमाही यानि जनवरी-मार्च में जीडीपी की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही थी। 2016-17 की पहली तिमाही की संशोधित वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत थी। ये आंकड़े सेंट्रल स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर द्वारा गुरुवार (31 अगस्त) को जारी किए गए। एक दिन पहले ही नोटबंदी को लेकर आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों पर घिरी सरकार के लिए अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार पर बचाव करना अब मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें ...नोटबंदी ‘सबसे बड़ा घोटाला’ मोदी ने किया गुमराह : कांग्रेस

नोटबंदी का झटका अब भी भारी

उल्लेखनीय है, कि पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) में नोटबंदी के प्रभाव की वजह से जीडीपी 6.1 प्रतिशत पर थी। उम्मीद की जा रही थी कि इस गिरावट की भरपाई अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कर ली जाएगी। लेकिन सीएसओ की तरफ से जारी आंकड़ों को देखकर लगता है कि अर्थव्यवस्था न सिर्फ नोटबंदी की मार से उबर पाई है, बल्कि इसका असर नए टैक्स सिस्टम पर भी पड़ा है।

ये भी पढ़ें ...अरुण जेटली बोले- नोटबंदी के बाद जमा सभी नोट वैध नहीं

अन्य स्थितियां भी जिम्मेदार

अर्थवयवस्था में इस गिरावट पर जानकारों की मानें, तो 1 जुलाई को लॉन्च हुए नए टैक्स सिस्टम जीएसटी (गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स) से पहले चल रही कन्फ्यूजन की स्थिति के कारण जीडीपी डेटा में गिरावट देखी गई है।

ये भी पढ़ें ...GST का प्रत्यक्ष कर संग्रह पर असर, पहचान की तकनीक में हुई वृद्धि: जेटली

सबसे तेजी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था अभी दूर की कौड़ी

ऐसे में भारत का सबसे तेजी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बने रहने का सपना अब थोड़ा दूर हो गया है। जनवरी-मार्च की तिमाही में चीन की 6.9 फीसदी जीडीपी ग्रोथ से पिछड़ने के बाद भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था नहीं कहा जा सकता है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story