×

ईडी ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की, दागे 100 से ज्यादा सवाल

Rishi
Published on: 13 Nov 2017 2:29 PM GMT
ईडी ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की, दागे 100 से ज्यादा सवाल
X

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को राजद (राष्ट्रीय जनता दल) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव से धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की। तेजस्वी से यह पूछताछ 2006 में आईआरसीटीसी होटल के रखरखाव अनुबंध मामले की जांच के संबंध में की गई। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री से लगभग दिनभर चली पूछताछ में 100 से ज्यादा प्रश्न पूछे गए। यह पूछताछ एजेंसी कार्यालय पर सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जहां उनका बयान भी दर्ज किया गया।

यह दूसरी दफा है, जब इस मामले में ईडी ने तेजस्वी से पूछताछ की है। इससे पहले ईडी तेजस्वी से 10 अक्टूबर को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है।

ये भी देखें: नितीश पर लालू का वार, बोले- बिहार में लगाई घोटालों की ‘सेल ही सेल’

तेजस्वी चार सम्मन को दरकिनार कर सोमवार को ईडी के समक्ष पेश हुए।

ईडी तेजस्वी, उनके पिता व राजद के नेता लालू प्रसाद और उनके अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) मामले में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है।

तेजस्वी की मां राबड़ी देवी के खिलाफ ईडी ने छह सम्मन जारी किए हैं और इस मामले में अब उनसे पूछताछ की जाएगी।

प्रवर्तन निदेशालय ने 27 जुलाई को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर पर पीएमएलए के तहत एक मामला दर्ज किया था, जिसमें फर्जी कंपनियों द्वारा कथित तौर पर हस्तांतरित धन की जांच की जा रही है।

सीबीआई ने पांच जुलाई को लालू, उनकी पत्नी और तेजस्वी के खिलाफ भ्रष्टाचारा का एक मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने तीनों पर 2006 में रांची और पुरी में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के दो अनुबंधों को आवंटित करने में कथित वित्तीय अनियमितता पाई थी। उस वक्त लालू रेल मंत्री थे।

ये भी देखें :तेजस्वी होंगे राजद के CM उम्मीदवार : कह रहे हैं लालू प्रसाद

सीबीआई ने कहा कि ठेका विजय और विनय कोचर के स्वामित्व वाली कंपनी सुजाता होटल को दिया गया था। जिन्होंने बदले में कथित तौर पर बिहार में एक प्रमुख भूखंड को रिश्वत के तौर पर दी थी।

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्टर्स के प्रमोटर बिक्रमजीत सिंह अहलूवालिया के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता और आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक पी.के. गोयल भी इस मामले में आरोपी हैं।

सीबीआई ने इस मामले में तेजस्वी और लालू प्रसाद के बयान दर्ज कर लिए है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story